अपने पसंदीदा शहर चुनें

किन्नर काजल और गोद लिए भाई की लूट के बाद हत्या, 4 दिन से सड़ रही थीं लाशें

Prabhat Khabar
10 Aug, 2025
किन्नर काजल और गोद लिए भाई की लूट के बाद हत्या, 4 दिन से सड़ रही थीं लाशें

Kanpur News: कानपुर के हनुमंत विहार में किन्नर काजल और उसके गोद लिए भाई देव की लूट के बाद हत्या कर शव कमरे में बंद कर दिए गए. काजल का शव बेड में, जबकि भाई का शव बाहर मिला. चार दिन से लाशें सड़ रही थीं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया. किन्नर काजल (25) और उसके गोद लिए नाबालिग भाई देव (12) की हत्या कर शव कमरे में बंद कर दिए गए थे. काजल का शव बेड के अंदर छिपाया गया था, जबकि देव का शव बेड के किनारे पड़ा मिला.

चार दिन पहले की गई थी वारदात, कमरे से आरही थी भीसड़ दुर्गंध

पुलिस का अंदेशा है कि हत्या चार-पांच दिन पहले की गई थी. दरवाजा खोलते ही तेज बदबू फैली और अंदर का मंजर देख लोग दंग रह गए. कमरे में अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा हुआ था, जिससे लूट की आशंका भी पुख्ता हो रही है.

मां का फोन न उठाने पर टूटा शक

मैनपुरी के किशनी की रहने वाली काजल एक महीने पहले अपने भाई के साथ योगेंद्र विहार में किराये पर रहने आई थी. पिछले चार दिनों से वह अपनी मां गुड्डी का फोन नहीं उठा रही थी. शनिवार शाम मां जब घर पहुंचीं तो दरवाजे पर ताला लटका था. बेटे के फोन की घंटी अंदर से सुनाई देने पर शक गहराया और पुलिस को बुलाया गया.

मोबाइल फोन और अन्य सामान गायब

जांच में काजल का मोबाइल और कुछ अन्य सामान गायब मिला. पुलिस को शक है कि वारदात किसी नजदीकी व्यक्ति ने की और लूटपाट के बाद फरार हो गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

आर्केस्ट्रा पार्टी से चलाते थे गुज़ारा

पुलिस के अनुसार, काजल और उसका भाई आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ डांस कर रोजी-रोटी कमा रहे थे. शादी और अन्य आयोजनों में उनकी मौजूदगी रहती थी. साथ के कमरे में रहने वाली एक अन्य किन्नर ने दो युवकों पर शक जताया है, जो अक्सर उनके कमरे में आते-जाते थे.

गलियारे की धुलाई पर नया रहस्य

जांच में यह भी सामने आया कि कमरे तक जाने वाला गलियारा गीला था, जबकि वहां के किरायेदार कुछ भी बताने से बच रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गलियारे की धुलाई किसने की और क्यों.

भाजपा नेत्री के घर के सीसीटीवी से मिलेगी कड़ी

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर भाजपा नेत्री के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज मिलने की उम्मीद है. पुलिस का मानना है कि इससे पिछले तीन-चार दिन में घर में आने-जाने वालों की गतिविधियां साफ हो जाएंगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी हत्या का तरीका

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वारदात की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि हत्या कैसे की गई. फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है और लूटे गए सामान की सूची भी तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store