अपने पसंदीदा शहर चुनें

Mahashivratri 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान आज, महाशिवरात्रि पर प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित

Prabhat Khabar
25 Feb, 2025
Mahashivratri 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान आज, महाशिवरात्रि पर प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित

Mahashivratri 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान आज है. प्रयागराज संगम पर 24 घंटे श्रद्धालु स्नान कर रहे है. इसके साथ ही प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है.

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान आज बुधवार को है. आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगायेंगे. 13 जनवरी से अब तक 64.33 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. मंगलवार को ही त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. चारों ओर श्रद्धालु ही दिख रहे हैं. संगम तट तीर्थयात्रियों से पट चुका है. सुबह से शाम तक और आधी रात से भोर तक इस पवित्र नगरी में मानवता के विशाल समागम में आध्यात्मिक स्नान का चक्र बिना रुके चलता रहता है. चौबीसों घंटे श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे जब देश का अधिकांश हिस्सा सो रहा था, तब संगम तट गुलजार था. आज अंतिम स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जायेगा. इसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ चरम पर है. प्रयागराज के सभी एंट्री प्वाइंट पर जाम जैसे हालात बन गये हैं. वहीं, मंगलवार की शाम चार बजे से मेला क्षेत्र और शाम छह बजे से कमिश्नरेट प्रयागराज को ‘नो-व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है.

काशी में शिव बारात कल

महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तैयार है. पर्व पर पहली बार बाबा विश्वनाथ लगातार 46.30 घंटे श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. 26 फरवरी को भोर में मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए नियमित दर्शन शुरू होंगे, जो 28 फरवरी की रात एक बजे तक जारी रहेंगे. इस दौरान बाबा सिर्फ डेढ़ घंटे की विश्राम करेंगे. महाशिवरात्रि से पहले ही काशी नगरी श्रद्धालुओं से पट चुकी है. भीड़ को देखते हुए 42 वर्षों में पहली बार शिव बारात शिवरात्रि के दूसरे दिन यानी 27 फरवरी को निकाली जायेगी.

अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़े भक्त

महाशिवरात्रि और महाकुंभ को लेकर अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला के के दर्शन किये. मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. 52 दिनों में 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे अयोध्याः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को नये पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा है. कहा कि मक्का में हज के दौरान 1.4 करोड़, वेटिकन सिटी में सालभर में 80 लाख, जबकि अयोध्या में मात्र 52 दिनों में 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे.

Also Read: बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store