School Holiday : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां 22 से 24 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की गई है. वहीं कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. आइए इस सबंध में जानते हैं विस्तार से.
अंबेडकरनगर में स्कूल बंद किए गए
अंबेडकरनगर जिले में सर्दी तेजी से बढ़ गई है और सोमवार सुबह भी कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में 22, 23 और 24 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है. इससे बच्चों को कुछ राहत मिली है.
संत कबीरनगर में छुट्टी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए संत कबीर नगर जिले में जिलाधिकारी ने बच्चों के हित में फैसला लिया है. 22 दिसंबर को क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : School Holiday : झारखंड के स्कूलों के समय में होगा बदलाव या कर दी जाएगी छुट्टी
फर्रुखाबाद में दो दिन की छुट्टी
फर्रुखाबाद में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डीएम की अनुमति के बाद जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे. नर्सरी से क्लास 12 तक के सभी स्कूलों में 22 और 23 दिसंबर को छुट्टी रहेगी, ताकि बच्चों की सेहत सुरक्षित रह सके.

रायबरेली में दो दिन की छुट्टी
रायबरेली में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्कूलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक चलने वाले सभी परिषदीय, केजीबीवी, सहायता प्राप्त, राजकीय मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूल 22 और 23 दिसंबर को बंद रहेंगे. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है.
झांसी में स्कूलों का समय बदल दिया गया
झांसी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं. कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.





