अपने पसंदीदा शहर चुनें

कांवड़ियों को आतंकी कहने वालों पर भड़के सीएम योगी, जानें किसे कहा था- 'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे'

Prabhat Khabar
18 Jul, 2025
कांवड़ियों को आतंकी कहने वालों पर भड़के सीएम योगी, जानें किसे कहा था- 'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे'

Kanwar Yatra 2025: वाराणसी में 'बिरसा मुंडा संगोष्ठी' में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो फैसले लिए जाते हैं, उन पर कुछ लोग मीडिया ट्रायल करते हैं.

Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित ‘बिरसा मुंडा संगोष्ठी’ में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को लेकर अहम बयान दिए. सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर कांवड़ियों को लेकर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों और मीडिया ट्रायल पर सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो फैसले लिए जाते हैं, उन पर कुछ लोग मीडिया ट्रायल करते हैं. कई लोग तो कांवड़ियों को आतंकी और उपद्रवी तक भी कह देते हैं.

मोहर्रम हादसे पर भी बोले सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम जुलूस के दौरान जौनपुर में हुई तीन मौतों की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ताजिया की ऊंचाई निर्धारित की गई थी, क्योंकि इन लोगों की मांग थी कि रास्ते में आने वाले तार को हटाओ, पेड़ काटो. लेकिन एक दिन के ताजिए के लिए बिजली बाधित नहीं कर सकते हैं. पेड़ काट नहीं सकते हैं, जिसे उगने में 40-50 साल लग जाते हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया. जौनपुर में तय मानक से ऊंचा ताजिया निकाला गया, जो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे तीन लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, एक साथ 18 याचिकाओं पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election 2026: परिसीमन और वोटर लिस्ट में सुधार का काम शुरू, ऐसे जुड़ेंगे नए मतदाता

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि इसके बाद भी लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे थे. जिस पर पुलिस ने पूछा क्या करना है, तो मैंने कहा डंडा मारकर भगाओ इन्हें, ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे.

यह भी पढ़ें- 8 साल में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा घायल, एनकाउंटर से थर्राये यूपी के माफिया

कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

इससे पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि श्रावण मास के दौरान यात्रा में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store