Table of Contents
Indian Railways News| आसनसोल (पश्चिम बंगाल), राम कुमार : दरभंगा, मुजफ्फरपुर और देहरादून से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने 23 दिसंबर को इस ट्रेन में टिकट बुक करवायी है, तो जान लीजिए कि आपकी ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. दरभंगा, मुजफ्फरपुर और देहरादून से अगर आपको ट्रेन में सवार होना है, तो कोई दिक्कत नहीं है. अगर आप हावड़ा और दरभंगा के बीच किसी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपकी ट्रेन उस स्टेशन पर आयेगी या नहीं.
बर्धमान-बंडेल-दमदम मार्ग से चलेगी मैथिली एक्सप्रेस
रेलवे ने बताया है कि देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन 23 दिसंबर 2025 को बर्धमान-बंडेल मार्ग से चलेगी. मुजप्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2025 को बर्धमान-बंडेल मार्ग से चलेगी. दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस ट्रेन 24 दिसंबर 2025 को बर्धमान-बंडेल-दमदम जंक्शन मार्ग से चलेगी. ट्रेन का ठहराव बंडेल और नैहाटी स्टेशनों पर होगा.
Indian Railways News: जौग्राम और पल्ला रोड स्टेशनों के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हावड़ा डिवीजन के जौग्राम और पल्ला रोड स्टेशनों के बीच फीडर वायरिंग कार्य के लिए 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को 90 मिनट का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इसकी वजह से इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
- 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 23.12.2025 को बर्धमान-बंडेल मार्ग से चलेगी.
- 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस 23.12.2025 को बर्धमान-बंडेल मार्ग से चलेगी.
- 15234 दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस 24.12.2025 को बर्धमान-बंडेल-दमदम जंक्शन मार्ग से चलेगी. ट्रेन का बंडेल और नैहाटी स्टेशनों पर ठहराव होगा.
इसे भी पढ़ें
हावड़ा से आने-जाने वाली कई ट्रेनें चली विलंब से, यात्री रहे परेशान
Dhanbad News: बदले मार्ग से चलेगी दुरंतो व हावड़ा- बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस





