अपने पसंदीदा शहर चुनें

रानीगंज में अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
रानीगंज में अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

रानीगंज शहर को अपराध मुक्त और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए रानीगंज थाना परिसर में अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया.

रानीगंज.

रानीगंज शहर को अपराध मुक्त और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए रानीगंज थाना परिसर में अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी और रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया.

70 नये कैमरे, कुल संख्या 130

पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि विधायक तापस बनर्जी द्वारा उपलब्ध कराये गये फंड से शहर के विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर 70 नए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके साथ ही रानीगंज में पुलिस निगरानी के अंतर्गत कुल कैमरों की संख्या बढ़कर 130 हो गयी है. उन्होंने कहा कि अधिक कैमरों से अपराधियों पर नजर रखना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान होगा.

विधायक निधि से 15 लाख का खर्च

विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि रानीगंज थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कैमरों की जरूरत बतायी थी. इसी के तहत विधायक निधि से 15 लाख रुपये की लागत से 70 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है और इससे खासकर महिलाएं खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगी.

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद

उद्घाटन समारोह में डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, बल्लभपुर फांड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी, पंजाबी मोड़ चौकी प्रभारी करतार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

24 घंटे निगरानी व यातायात प्रबंधन

विशेषज्ञों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले बाजारों, चौराहों और शहर के प्रवेश द्वारों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सकेगी. कंट्रोल रूम से यातायात प्रबंधन और संदिग्ध गतिविधियों पर सीधी नजर रखी जायेगी, जिससे रानीगंज पुलिस की कार्यक्षमता में और सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store