अपने पसंदीदा शहर चुनें

सुबह निकलीं रैलियां, सांता ने बच्चों में बांटी टॉफियां, जगमगाया शहर

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
सुबह निकलीं रैलियां, सांता ने बच्चों में बांटी टॉफियां, जगमगाया शहर

बड़े दिन से ठीक पहले आसनसोल में सर्दी और घना कोहरा अपनी चरम पर है, लेकिन इसके बीच भी शहर क्रिसमस की रोशनी और उत्सव की चहल‑पहल से जगमगा उठा है.

आसनसोल.

बड़े दिन से ठीक पहले आसनसोल में सर्दी और घना कोहरा अपनी चरम पर है, लेकिन इसके बीच भी शहर क्रिसमस की रोशनी और उत्सव की चहल‑पहल से जगमगा उठा है. आसनसोल के विभिन्न इलाकों में क्रिसमस रैली 2025 निकाली गयी, जिसमें पूरे इलाके में सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया और इसमें युवाओं और बच्चों की बड़ी भागीदारी रही. हटन रोड और आसपास के इलाकों में निकली सांता रैली ने राहगीरों को आकर्षित किया, जहां सांता के वेश में रहे युवाओं ने बच्चों को टॉफियां और उपहार बांटे.

चर्चों में मध्यरात्रि प्रार्थना के लिए भव्य सजावट की गयी है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. मॉल और बाजारों में रौनक रही. सेंट्रम मॉल, गैलेक्सी मॉल, चित्तरंजन रोड क्षेत्र में क्रिसमस डेकोरेशन और थीम लाइटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं, जहां शाम ढलते ही सेल्फी और रील बनाते युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर के प्रमुख बाजारों में केक, प्लम केक, चॉकलेट, गिफ्ट आइटम और क्रिसमस ट्री की भारी बिक्री हुई. एक दुकानदार ने बताया कि इस बार त्योहार की भीड़ पिछले सालों के मुकाबले बेहतर दिख रही है और बिक्री भी अच्छी रही.

आसनसोल के विभिन्न सामाजिक संगठनों और चैरिटेबल ट्रस्टों ने झुग्गी बस्तियों और पिछड़े इलाकों के बच्चों के बीच क्रिसमस फिएस्टा, भोजन वितरण और कपड़े बांटने के कार्यक्रम किया, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी शामिल हुए. कुछ संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दिव्यांग व विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन आयोजित अयोजिति किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
सुबह निकलीं रैलियां, सांता ने बच्चों में बांटी टॉफियां, जगमगाया शहर