अपने पसंदीदा शहर चुनें

गिरजापाड़ा के चर्चों में रही क्रिसमस की धूम

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
गिरजापाड़ा के चर्चों में रही क्रिसमस की धूम

ईसाइयों के पवित्र त्योहार क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार को कोयलांचल रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित ऐतिहासिक वेसलियन मेथॉडिस्ट चर्च और एजी चर्च में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया.

रानीगंज.

ईसाइयों के पवित्र त्योहार क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार को कोयलांचल रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित ऐतिहासिक वेसलियन मेथॉडिस्ट चर्च और एजी चर्च में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर मसीह समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया.

यीशु का संदेश : प्रेम व सद्भाव ही विश्व का आधार

वैसलीयन मेथाडिस्ट चर्च के पूर्व सचिव व वर्तमान कमेटी सदस्य सुभाषिश दास ने इस अवसर पर ईसा मसीह के शांति संदेश पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “आज से 2025 साल पहले ईसा मसीह ने बाइबिल के माध्यम से विश्व को प्रेम और सद्भावना का मार्ग दिखाया था. उन्होंने सिखाया कि यदि हम एक-दूसरे की फिक्र करेंगे, तभी यह धरती रहने योग्य बनेगी.

कार्यक्रम में दुर्गापुर से आए रेवरेंड बिशप समीर आइस्किमला रानीगंज चर्च के रेवरेंड सुमंत दास और सचिव संजीव नाग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.वक्ताओं ने ईसा मसीह के जीवन और उनकी वाणी पर उपदेश देते हुए कहा कि यीशु ने हमेशा दीन-दुखियों की सेवा और जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त किया.

नगर कीर्तन और विशेष प्रार्थना-सभा

उत्सव की शुरुआत सुबह नगर-कीर्तन के साथ हुई, जो गिरजापाड़ा स्थित चर्च से निकल कर क्रिस्चियन पाड़ा तक गई. चर्च में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु को नमन किया. बाइबिल पाठ के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. मान्यता है कि मसीह के वचनों को सुनने मात्र से पुण्य और शांति की प्राप्ति होती है.

एजी चर्च स्कूल में सम्मानित हुए अतिथि

दूसरी ओर, गिरजापाड़ा स्थित एजी चर्च स्कूल में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां रेवरेंड बाबू कोमू ने क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया. मुजम्मिल शहजादा (चेयरमैन, रानीगंज बोरो), ज्योति सिंह (अध्यक्ष, रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस),अख्तरी खातून (पार्षद) आदि ने मसीह समाज के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी और समाज में आपसी भाईचारे को बनाये रखने की अपील की. दिनभर चर्च परिसर में मेले जैसा माहौल रहा और लोगों ने एक-दूसरे को ””मेरी क्रिसमस”” कह कर मुबारकबाद दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store