अपने पसंदीदा शहर चुनें

पूर्व प्रिंसिपल के घर लाखों की चोरी

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
पूर्व प्रिंसिपल के घर लाखों की चोरी

घर के तीन तालों को तोड़ कर अंदर से लाखों के कीमती सामान व नगद उड़ा लिये गये.

घर के मालिक अपने इलाज को गये हैं दक्षिण भारत, पीछे बंद घर में हो गयी घटना मामले की छानबीन में जुट गयी है पुलिस

रानीगंज. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 93 के अधीन स्कूल पाड़ा में टीडीबी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ एन हाजरा के बंद घर में लाखों की चोरी हो गयी. घर के तीन तालों को तोड़ कर अंदर से लाखों के कीमती सामान व नगद उड़ा लिये गये. घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत है.

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ एन हाजरा अपने घुटने के इलाज के लिए दक्षिण भारत गये हुए हैं. घर पर ताला बंद होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार सुबह उनके भाई, समीर और शुभंकर हाजरा, जो उसी मोहल्ले में रहते हैं, मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने बड़े भाई के घर का हाल जानने पहुंचे. वहां दरवाजों के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गये.

ऑपरेशन के लिए रखे 2.5 लाख रुपये गायब

डॉ. हाजरा के भाई शुभंकर हाजरा ने बताया कि घर में घुटने के ऑपरेशन के लिए करीब 2 से 2.5 लाख रुपए नगद रखे हुए थे.प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अपराधी इस नगदी के अलावा चांदी के कुछ कीमती सामान भी ले उड़े हैं.हालांकि, चोरी की सटीक राशि और सामानों का विवरण डॉ. हाजरा के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. सूचना मिलते ही डॉ. हाजरा दक्षिण भारत से रानीगंज के लिए रवाना हो गए हैं.

अपराधियों के बढ़े हौसले, पुलिस की चुनौती

परिजनों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की कमी पर चिंता व्यक्त की है. समीर हाजरा ने बताया कि अपराधी तीन मुख्य दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर दाखिल हुए, जिससे पता चलता है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे.परिजनों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का डर खत्म होता जा रहा है.रानीगंज के विभिन्न अंचलों में लगातार चोरी की घटना घट रही है,दुर्गापूजा के पश्चात से ही विशेषकर इस तरह की घटना लगातार हो रही है,लोगो का कहना है कि अपराधियों में कानून का डर समाप्त होती जा रही है,पहले पुलिस की वाहन रात में लगातार गश्त करती रहती थी,अब गश्त की जगह रातों में पुलिस साहेबगंज,गिरजापाड़ा,नेताजी सुभाष मोड़,पंजाबी मोड़ सह विभिन्न स्थानों पर वाहनों से वसूली में व्यस्त रहती है.

पुलिस का आश्वासन

हालांकि घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घर के अंदर की हालत देखी. पुलिस अधिकारियों ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही चोरी के आरोपियों को दबोच लेंगे. पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्ध तत्वों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store