अपने पसंदीदा शहर चुनें

बोतल में प्रभु यीशु व सांता बांकुड़ा में अनोखी कारीगरी

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
बोतल में प्रभु यीशु व सांता बांकुड़ा में अनोखी कारीगरी

क्रिसमस से ठीक पहले बांकुड़ा के जुनबेदिया इलाके के कलाकार इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने कांच की बोतल के भीतर मिट्टी से ईसा मसीह और सांता क्लॉज की मूर्तियां बना कर सभी को प्रभावित किया है.

बांकुड़ा.

क्रिसमस से ठीक पहले बांकुड़ा के जुनबेदिया इलाके के कलाकार इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने कांच की बोतल के भीतर मिट्टी से ईसा मसीह और सांता क्लॉज की मूर्तियां बना कर सभी को प्रभावित किया है. पेशे से चित्रकार इंद्रनील चट्टोपाध्याय संकरे मुंहवाली टमाटर, खीरा व केचअप की बोतलों के भीतर देवी-देओं और विशिष्ट आकृतियों को उकेरने के लिए जाने जाते हैं. लोग उन्हें बोतल कलाकार और माइक्रो कलाकार के नाम से भी जानते हैं. इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने बताया कि वह बोतल के छोटे मुंह से मिट्टी की बूंद-बूंद डालकर विशेष उपकरण और गोंद की मदद से कलाकृति तैयार करते हैं, जिसमें प्रकाश और छाया का संतुलन भी अहम होता है. इससे पहले वह पतली मुंह वाली बोतलों में मां दुर्गा, मां काली और विराट कोहली की आकृतियां बना चुके हैं. कलाकार अभय मजूमदार, लतिका दत्ता और हेमंत खता ने कहा कि इस बार बोतल के भीतर ईसा मसीह और सांता क्लॉज को एक साथ उकेरना इंद्रनील चट्टोपाध्याय की कला साधना में नया आयाम जोड़ता है. इंद्रनील चट्टोपाध्याय का मानना है कि सूक्ष्म कला धैर्य, कल्पना और भावना की अभिव्यक्ति है, जो व्यस्त जीवन में लोगों को कुछ पल मुस्कुराने का अवसर देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store