जिला कमेटी की घोषणा के बाद तनाव, गांव में भारी पुलिस तैनाती पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना क्षेत्र के उक्ता गांव में गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसा, मारपीट, तोड़फोड़ और बमबाजी की घटना सामने आयी है. रात से ही गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में गश्ती बढ़ा दी गयी है.
जिला कमेटी की सूची के बाद बढ़ा विवाद ः स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की पूर्व बर्दवान जिला कमेटी की सूची घोषित की गयी थी. इस सूची में आउसग्राम के बेरेंडा गांव निवासी सफीकुल आलम मंडल को जिला कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया. सूची प्रकाशित होने के बाद उक्ता और पिचकुरी गांव के तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सफीकुल आलम मंडल को बधाई दी और कालीदह बाजार में जुलूस निकाला.हमले और तोड़फोड़ के आरोप
शिकायत है कि जुलूस के बाद सफीकुल आलम मंडल के कुछ कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. आरोप है कि उनके वाहनों और घरों में तोड़फोड़ की गयी तथा इलाके में बमबारी भी हुई. घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की बतायी जा रही है. हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.नेताओं की प्रतिक्रिया
सफीकुल आलम मंडल ने कहा कि जुलूस के बाद घर लौटने के दौरान उनके कुछ समर्थकों पर हमला हुआ और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. वहीं आउसग्राम के विधायक अभेदानंद थंडर ने कहा कि उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं है और वह मामले पर नजर रखे हुए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





