अपने पसंदीदा शहर चुनें

घने कोहरे से दक्षिण बंगाल में जनजीवन प्रभावित

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
घने कोहरे से दक्षिण बंगाल में जनजीवन प्रभावित

कई फेरी सेवाएं बाधित

कई फेरी सेवाएं बाधित बर्दवान और कटवा में विजिबिलिटी घटने से यातायात और नदी परिवहन पर असर कल्याणी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से दक्षिण बंगाल के कई जिले घने कोहरे की चपेट में रहे. कोहरे के कारण विज़िबिलिटी काफी कम हो गयी, जिससे सड़क यातायात के साथ-साथ नदी परिवहन भी प्रभावित हुआ. कोहरा कम होने पर सेवाएं बहाल, लेकिन भीड़ बनी रही: बताया गया कि यदि कोहरा नहीं छंटता तो फेरी घाट बंद किये जा सकते थे. हालांकि बाद में कोहरा कम होते ही फेरी सेवाएं शुरू कर दी गयीं. इसके बावजूद नदिया में नबद्वीप गौरंगा ब्रिज के खराब होने के कारण कालना फेरी पियर पर दबाव बढ़ गया. पियर ओवरफ्लो की स्थिति में रहा और नदी पार करने के लिए भारी भीड़ देखी गयी. फेरी पियर के सामने सैकड़ों बड़ी गाड़ियां खड़ी नजर आयीं. इसी तरह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से कटवा के बल्लभपाड़ा फेरी पियर पर नावों का ट्रैफिक रोक दिया गया. अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सुबह से ही फेरी सेवा बंद रखी. यह फेरी पियर भागीरथी नदी पर एक अहम रूट है, जो नदिया जिले के एक हिस्से को पूर्व बर्दवान जिले से जोड़ता है. फेरी पियर के वर्कर सोमनाथ घोष ने बताया कि कोहरे में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और नावों के भटकने का खतरा था. यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के निर्देश पर फेरी पियर बंद किया गया. सुबह से ही कई यात्री नाव न मिलने के कारण लंबे समय तक फेरी घाट पर इंतजार करते रहे. नदिया और बर्दवान में फेरी सेवाएं ठप घने कोहरे के चलते बुधवार सुबह नदिया और बर्दवान में फेरी सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कालना से शांतिपुर फेरी सेवा भी लंबे समय से बाधित रही. कालना इलाके में सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे आगे का दृश्य साफ दिखाई नहीं दे रहा था. हादसों की आशंका को देखते हुए कालना और नदिया की फेरी सेवाएं तीन घंटे से अधिक समय तक बंद रखी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store