नंदीग्राम में बांग्लादेश व राष्ट्रीय राजनीति को जोड़ते हुए साधा निशाना
प्रतिनिधि, हल्दियानंदीग्राम के वृंदावन चक में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता महादेव विषयी की हत्या की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहीद स्मरण सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक उपस्थित रहे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और भारत की राजनीति का उल्लेख करते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला. गौरतलब रहे कि महादेव विषयी की 26 दिसंबर 2024 को एक दुकान के भीतर खून से लथपथ हालत में लाश मिली थी.सभा को संबोधित करते हुए पार्थ भौमिक ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हों, ताकि भारत में भाजपा को राजनीतिक लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर बांग्लादेश की जमात चाहती है कि भारत में मुसलमानों की हत्या हो, जिससे वहां उनकी ताकत बढ़े. भौमिक ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की जमात और भारत की आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों धर्म के नाम पर अपने-अपने देशों को नियंत्रित करना चाहते हैं. पार्थ भौमिक ने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस घटना में 42 जवान शहीद हुए थे और इसके बाद दावा किया गया था कि सभी आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि ऐसा था, तो फिर पहलगाम में हमला कैसे हुआ. भौमिक ने यह भी कहा कि जहां केंद्र सरकार पहलगाम मुद्दे पर विदेशों में प्रतिनिधिमंडल भेज रही थी, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांसद अभिषेक बनर्जी को भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश भेजा. उन्होंने अभिषेक बनर्जी की तुलना वर्ष 1971 के दौरान दिवंगत भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी में भी उसी तरह की दूरदर्शी सोच की झलक दिखायी देती है. सभा के दौरान बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे और महादेव विषयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





