अपने पसंदीदा शहर चुनें

खेती की जमीन से मिट्टी काट कर तस्करी, नौ हुए गिरफ्तार

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
खेती की जमीन से मिट्टी काट कर तस्करी, नौ हुए गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में खेती की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी काट कर तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में खेती की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी काट कर तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. बारुईपुर थाना क्षेत्र के उत्तरभाग इलाके से मिट्टी से लदे सात ट्रैक्टर भी जब्त किये गये हैं. इस पूरे अभियान का नेतृत्व बारुईपुर थाने के आइसी अर्धेंदु शेखर दे सरकार ने किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेसीबी मशीन लगा कर रात के अंधेरे में खेती की जमीन से मिट्टी काटी जा रही थी. किसानों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि यह मिट्टी ईंट-भट्ठों और पिकनिक गार्डन निर्माण के लिए ले जायी जा रही थी. उत्तरभाग, चक्रवर्ती आबाद, कालाबड़ू, जयातला और वृंदाखाली इलाकों में सड़क किनारे नये पिकनिक गार्डेन बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा कैनिंग-बारुईपुर सीमा क्षेत्र में भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं. स्थानीय किसानों और बटाईदारों का आरोप है कि इलाके में मिट्टी कारोबारियों का एक संगठित सिंडिकेट सक्रिय है. इससे एक ओर जहां उपजाऊ तीन फसली जमीन नष्ट हो रही है. दूसरी ओर खेती योग्य भूमि लगातार कम होती जा रही है. भारी ट्रैक्टरों की आवाजाही से आसपास की फसलों को भी नुकसान हो रहा है. स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सोमनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि रात के अंधेरे में कुछ दलाल चक्र सक्रिय हैं. प्रशासन को सतर्क रहने की अपील की गयी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मिट्टी कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store