Advertisement
Home/Technology/Android vs iOS 2025: कौन सा मोबाइल OS है सबसे बेहतर?

Android vs iOS 2025: कौन सा मोबाइल OS है सबसे बेहतर?

13/12/2025
Android vs iOS 2025: कौन सा मोबाइल OS है सबसे बेहतर?
Advertisement

Android vs iOS 2025: एंड्रॉयड और आईओएस की अलग-अलग मोर्चों पर सीधी भिड़ंत. जानें किस ओएस ने बाजी मारी और आपके लिए कौन बेहतर है

Android vs iOS 2025: स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही होता है- एंड्रॉयड या आईओएस? एक ओर गूगल का ओपन और एक्सपेरिमेंटल प्लैटफॉर्म है, तो दूसरी ओर ऐपल का सेफ और सिस्टमैटिक इकोसिस्टम. दोनों ही मैच्योर हैं, लेकिन जब इन्हें अलग-अलग पहलुओं पर परखा गया तो कई जगह नतीजे चौंकाने वाले निकले.

कीमत और विकल्प: जेब पर किसका बोझ हल्का?

एंड्रॉयड की सबसे बड़ी ताकत है- विविधता. 200 डॉलर से लेकर 2000 डॉलर तक हर बजट में फोन मौजूद हैं. वहीं, आईफोन की एंट्री ही महंगी है. ऊपर से एंड्रॉयड में मेमोरी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है, जो आईफोन में नहीं.

फैसला: एंड्रॉयड आगे

इंटरफेस और कस्टमाइजेशन: आजादी बनाम नफासत

एंड्रॉयड यूजर को हर आइकन, रंग और लेआउट बदलने की पूरी छूट देता है. वहीं, आईओएस 26 ने नया ‘लिक्विडग्लास’ डिजाइन और 3D वॉलपेपर पेश कर पर्सनलाइजेशन को नयी ऊंचाई दी है.

फैसला: बराबरी

नयी तकनीक और एआई: कौन है तेज रनर?

गूगल एंड्रॉयड हमेशा नयी तकनीक अपनाने में आगे रहा है- 5G, वायरलेस चार्जिंग और अब जेमिनी एआई. आईओएस 26 ने ‘ऐप्पल इंटेलिजेंस’ से दूरी कम की है, लेकिन प्रैक्टिकैलिटी में एंड्रॉयड अब भी आगे है.

फैसला: एंड्रॉयड आगे

सुरक्षा और अपडेट: भरोसे का नाम कौन?

आईफोन की सबसे बड़ी ताकत है- लंबे समय तक एकसमान अपडेट और मजबूत सुरक्षा. एंड्रॉयड में अलग-अलग कंपनियों और वर्जन की वजह से अपडेट बिखरे रहते हैं. वहीं, ऐपल का इकोसिस्टम- मैक, वॉच, टैबलेट और टीवी बेहद सहजता से जुड़ाहै.

फैसला: आईओएस आगे

गेमिंग और ऐप्स: किसका अनुभव दमदार?

एंड्रॉयड में बाहर से ऐप लगाने की आजादी है, लेकिन गेमिंग में आईओएस ने बड़ा दांव खेला है. हाई-एंड गेम्स, नया गेम्स हब और सभी डिवाइस पर एक जैसा अनुभव आईओएस को बढ़त देता है.

फैसला: आईओएस आगे

तो किसे चुनें?

अगर आप सुरक्षा, स्थिरता और जुड़ा हुआ इकोसिस्टम चाहते हैं तो आईओएस 26 विजेता है. लेकिन अगर बजट, प्रयोग और विकल्प आपके लिए अहम हैं तो एंड्रॉयड ही सही साथी है.

Android vs iOS 2025: FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या एंड्रॉयड फोन आईफोन से सस्ते होते हैं?

हां, एंड्रॉयड हर बजट में उपलब्ध है, जबकि आईफोन महंगे सेगमेंट में आता है.

कौन सा ओएस ज्यादा सुरक्षित है?

आईओएस लंबे अपडेट और क्लोज्ड सिस्टम की वजह से सुरक्षा में आगे है.

एआई फीचर किसमें बेहतर हैं?

एंड्रॉयड के एआई फीचर ज्यादा प्रैक्टिकल हैं, लेकिन आईओएस तेजी से बराबरी कर रहा है.

गेमिंग के लिए कौन सा बेहतर है?

प्रीमियम और कंसोल-स्तरीय गेम्स के मामले में आईओएस फिलहाल आगे है.

पहली बार स्मार्टफोन लेने वालों के लिए क्या सही है?

सरलता और स्थिरता चाहते हैं तो आईओएस, ज्यादा नियंत्रण और विकल्प चाहते हैं तो एंड्रॉयड.

क्या आप भी फोन चार्ज होने के बाद चार्जर प्लग में छोड़ देते हैं? महंगी पड़ेगी यह आदत

क्यों खरीदना महंगा CCTV? पुराना फोन ही बन जाएगा सिक्योरिटी कैमरा, जानें सेटअप करने का आसान तरीका

संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement