WhatsApp security Tips: आज के समय में WhatsApp हमारी रोजमर्रा की बातचीत का अहम हिस्सा बन गया है, और इसी वजह से यह ठगों और हैकर्स के निशाने पर भी रहता है. ओटीपी फ्रॉड, फर्जी नौकरी के ऑफर या लिंक्ड डिवाइस के जरिए अकाउंट हथियाने जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अक्सर यूजर की छोटी-सी लापरवाही का फायदा उठाया जाता है. अच्छी बात यह है कि WhatsApp में पहले से ही कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं, बस जरूरत है उन्हें सही तरीके से ऑन करने की. आइए इसके बारे में बताते हैं.
WhatsApp रजिस्ट्रेशन कोड या टू-स्टेप वेरिफिकेशन PIN शेयर न करें
सबसे जरूरी बात ये है कि अपना WhatsApp रजिस्ट्रेशन कोड या टू-स्टेप वेरिफिकेशन PIN कभी भी किसी के साथ शेयर न करें. अक्सर ठग दोस्त, डिलीवरी बॉय या फिर WhatsApp सपोर्ट बनकर लोगों को बहकाते हैं और ये जानकारी निकलवा लेते हैं. जैसे ही ये डिटेल्स शेयर होती हैं, कुछ ही सेकंड में आपका अकाउंट उनके कंट्रोल में चला जाता है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने रखें
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने से आपके अकाउंट की सेफ्टी एक लेवल और मजबूत हो जाती है. इसमें जब भी आपका नंबर किसी नए फोन में दोबारा रजिस्टर होगा, तो एक PIN डालना जरूरी होता है. WhatsApp में ई-मेल आईडी जोड़ने का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे अगर आप PIN भूल जाएं या अकाउंट से जुड़ी कोई दिक्कत हो जाए, तो उसे आसानी से रीसेट किया जा सकता है.
वॉइसमेल का पासवर्ड मजबूत रखें
एक और खतरा, जिस पर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते, वो है वॉइसमेल हैकिंग. क्योंकि WhatsApp का वेरिफिकेशन कोड कॉल के जरिए भी आ सकता है, इसलिए ठग आपके वॉइसमेल तक दूर से पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में वॉइसमेल का पासवर्ड मजबूत और अंदाजा लगाना मुश्किल रखना इस रास्ते को पूरी तरह बंद कर देता है.
लिंक्ड डिवाइस को चेक करते रहें
लिंक्ड डिवाइस (Linked Devices) को समय-समय पर चेक करना भी बहुत जरूरी है. WhatsApp एक ही अकाउंट को कई डिवाइस पर चलाने की सुविधा देता है, और इसी का फायदा उठाकर हैकर चुपचाप अपना डिवाइस जोड़ सकते हैं. यूजर्स को चाहिए कि More options में जाकर Linked Devices खोलें और अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे तो तुरंत उसे लॉगआउट कर दें.
WhatsApp से जुड़े अकाउंट्स जरूर चेक करें
WhatsApp को Meta के Accounts Center से भी जोड़ा जा सकता है, जहां Facebook और Instagram अकाउंट आपस में कनेक्ट रहते हैं. यह फीचर भले ही आसान लगता हो, लेकिन अगर इनमें से कोई एक अकाउंट हैक हो जाए तो बाकी अकाउंट्स भी खतरे में आ सकते हैं. इसलिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर जुड़े हुए अकाउंट्स जरूर चेक करें और अगर कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसे हटा दें.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Features: यूजर्स के लिए आए एक साथ आए कई नए फीचर्स, अब कॉल मिस होने पर भेजें Voice या Video Note












