Advertisement
Home/Technology/क्या आपका वॉलपेपर चूस रहा फोन की बैटरी? जानें LCD, OLED और AMOLED स्क्रीन पर कैसी वॉलपेपर लगानी चाहिए

क्या आपका वॉलपेपर चूस रहा फोन की बैटरी? जानें LCD, OLED और AMOLED स्क्रीन पर कैसी वॉलपेपर लगानी चाहिए

09/12/2025
क्या आपका वॉलपेपर चूस रहा फोन की बैटरी? जानें LCD, OLED और AMOLED स्क्रीन पर कैसी वॉलपेपर लगानी चाहिए
Advertisement

Phone Wallpaper: हम स्क्रीन को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के वॉलपेपर लगाते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या बार-बार वॉलपेपर बदलने से बैटरी पर असर पड़ता है? कुछ वॉलपेपर बैटरी बचाते हैं, तो कुछ धीरे-धीरे खत्म करते हैं. अपनी स्क्रीन के काम करने के तरीके को समझकर आप सही वॉलपेपर चुन सकते हैं.

Phone Wallpaper: हमारे स्मार्टफोन के इस्तेमाल में सबसे अहम रोल उसकी स्क्रीन और उसपर लगे वॉलपेपर का होता है. हम स्क्रीन को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के वॉलपेपर लगाते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या बार-बार वॉलपेपर बदलने से बैटरी पर असर पड़ता है? सुनने में ये सवाल थोड़ा अटपटा जरूर लगे, लेकिन इसका जवाब कई टेक्निकल चीजों पर निर्भर करता है. जैसे डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, GPU पर पड़ने वाला लोड, वॉलपेपर के रंग और उसमें मौजूद एनिमेशन. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्टेटिक वॉलपेपर नहीं डालते बैटरी पर असर

स्टेटिक वॉलपेपर या नॉर्मल फोटो बैकग्राउंड बस स्क्रीन पर दिखते रहते हैं, इनमें कोई लगातार काम नहीं चलता है. GPU भी इन्हें बार-बार रेंडर नहीं करता. इसलिए बैटरी पर इनका लगभग कोई असर नहीं पड़ता. फोन की बैटरी असल में स्क्रीन की ब्राइटनेस और चल रहे ऐप्स ज्यादा खर्च करते हैं, न कि स्टेटिक वॉलपेपर.

लाइव या एनिमेटेड वॉलपेपर जल्दी खत्म करते हैं फोन की बैटरी

लाइव या एनिमेटेड वॉलपेपर फोन की बैटरी को काफी तेजी से खत्म करते हैं. ये मूव होने वाले या 3D बैकग्राउंड देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन इन्हें लगातार फ्रेम रेंडर करना पड़ता है, जिससे GPU और CPU हर समय एक्टिव रहते हैं. कुछ वॉलपेपर सेंसर भी यूज करते हैं, जिससे RAM की खपत और बढ़ जाती है. खासकर 90Hz या 120Hz जैसे हाई रिफ्रेश रेट वाले फोन में इनका असर और ज्यादा होता है, और बैटरी 10% से 25% तक तेजी से ड्रेन हो सकती है.

LCD, OLED और AMOLED स्क्रीन पर कैसी वॉलपेपर लगानी चाहिए?

LCD और OLED/AMOLED डिस्प्ले में काफी फर्क होता है. OLED स्क्रीन में हर पिक्सल खुद रोशनी देता है. इसलिए जब स्क्रीन पर काला रंग दिखता है, तो ये पिक्सल पूरी तरह बंद हो जाते हैं और बिल्कुल भी पावर नहीं लेते. इसी वजह से काले या डार्क वॉलपेपर लगाने से कई पिक्सल बंद रहते हैं, जिससे बैटरी बचती है. यही कारण है कि AMOLED फोन में डार्क मोड और ब्लैक वॉलपेपर ज्यादा बेहतर माने जाते हैं. इसके उलट, सफेद या बहुत ब्राइट वॉलपेपर में सभी पिक्सल फुल पॉवर पर काम करते हैं, जिससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है.

LCD स्क्रीन पर वॉलपेपर का लगभग कोई फर्क नहीं पड़ता. इनमें बैकलाइट हमेशा ऑन रहती है, चाहे आपने ब्लैक वॉलपेपर लगाया हो या वाइट. बैकलाइट की पावर खपत वही रहती है, इसलिए बैटरी पर इसका असर ना के बराबर होता है. यानी अगर आपके फोन में LCD स्क्रीन है, तो वॉलपेपर का रंग बैटरी लाइफ को खास प्रभावित नहीं करता.

यह भी पढ़ें: GPS बंद होने के बाद भी Google को कैसे पता चलता है आपकी लोकेशन? जानें किन-किन तरीकों से करता है ट्रैक

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement