Advertisement
Home/Technology/PM Kisan Yojana: नहीं आया 2000 रुपये आने का मैसेज? फटाफट ऑनलाइन ऐसे चेक करें 21वीं किस्त का स्टेटस

PM Kisan Yojana: नहीं आया 2000 रुपये आने का मैसेज? फटाफट ऑनलाइन ऐसे चेक करें 21वीं किस्त का स्टेटस

19/11/2025
PM Kisan Yojana: नहीं आया 2000 रुपये आने का मैसेज? फटाफट ऑनलाइन ऐसे चेक करें 21वीं किस्त का स्टेटस
Advertisement

PM Kisan Yojana 21th Installment: आज देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 21वीं किस्त भेज दी है. हालांकि, कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके अकाउंट में अब तक किस्त की राशि नहीं आई है. ऐसे में अगर आपके अकाउंट में भी राशि नहीं आई है, तो यहां जानें ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का प्रोसेस.

How to Check Online PM Kisan Yojana 21st Installment Status: आज 19 नवंबर को देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त की राशि 2,000 रुपये भेज दी गई है. हालांकि, कई किसान ऐसे भी होंगे, जिन्हें अब तक उनके बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये की योजना राशि के आने का मैसेज नहीं मिला होगा. ऐसे में वे इसी असमंजस में होंगे कि उनके खाते में किस्त की राशि भेजी गई है या नहीं, जिसे पता करने के लिए वे या तो बैंक के चक्कर लगाएंगे या फिर साइबर कैफे में जाकर चेक करवाएंगे. ऐसे में अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको भी अकाउंट में पैसे आने का मैसेज नहीं आया है और आप भी इसी असमंजस में हैं, तो आपको बैंक या साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, अब आप घर बैठे आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके खाते में योजना की 21वीं किस्त आई है या नहीं. इसके लिए बस आपको यहां दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.

कैसे चेक करें PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त का स्टेटस?

मोबाइल से किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जैसे कि-

सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउजर खोलें और पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in (आप इस पर क्लिक कर भी ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं) पर जाएं.

इसके बाद ‘Know Your Status’ या ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) दर्ज करें.

इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड (Captcha Code) भर कर Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर सारी जानकारी आ जाएगी, कि किस्त आपके अकाउंट में ट्रांसफर की गई है या नहीं. अगर किस्त ट्रांसफर की गई है, तो किस दिन भेजी गई है, बैंक खाते में स्टेटस (Success/Under Process) क्या दिखा रहा है, पिछले ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड, आपके नाम में कोई गलती तो नहीं या फिर आपने ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी की है या नहीं. ये सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.

नंबर पर मैसेज नहीं आने का क्या कारण है?

कभी-कभी ऐसे भी होता है कि बैंक अकाउंट में योजना की राशि आ जाती है, लेकिन नंबर पर मैसेज नहीं आता. ऐसे में अगर आपके खाते में भी योजना की राशि आई हुई दिखा रही है, लेकिन आपको मैसेज नहीं आया है, तो ऐसा हो सकता है कि आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट नहीं है. पोर्टल पर नंबर अपडेट नहीं होने से बैंक अकाउंट में किस्त के आने का मैसेज नहीं मिलता है. ऐसे में आपको अपना नंबर बैंक जाकर अपडेट करवाना होगा.

किन कारणों से किस्त नहीं आती?

e-KYC प्रोसेस का पूरा नहीं होना.

बैंक अकाउंट का आधार से लिंक नहीं होना.

भूमि रिकॉर्ड का सही नहीं होना.

अगर सब कुछ सही हो फिर भी किस्त न आए तो क्या करें?

अगर ई-केवाईसी प्रोसेस लेकर बैंक अकाउंट से आधार लिंक, मोबाइल नंबर अपडेट और भूमि रिकॉर्ड सब कुछ अपडेट और सही है, लेकिन फिर भी किस्त की राशि नहीं आई है, तो आप ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर जाकर हेल्प डेस्क के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी समस्या के बारे में जानकारी दर्ज करनी है. शिकायत दर्ज करने के बाद आपको आपकी शिकायत को ट्रैक करने की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा आप चाहे तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (155261 / 1800-115-526 / 011-23381092) भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बदल गया घर का एड्रेस, तो अब Aadhaar Card भी कर लें अपडेट, बस करने होंगे ये आसान स्टेप्स फॉलो

यह भी पढ़ें: IRCTC से आधार लिंक नहीं किया, तो नहीं मिलेगी कंफर्म सीट, फटाफट जान लीजिए प्रोसेस

Shivani Shah

लेखक के बारे में

Shivani Shah

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement