Advertisement
Home/Technology/Google Maps गुपचुप तरीके से ट्रैक कर रहा आपकी हर लोकेशन, फौरन बंद करें ये सेटिंग्स

Google Maps गुपचुप तरीके से ट्रैक कर रहा आपकी हर लोकेशन, फौरन बंद करें ये सेटिंग्स

23/10/2025
Google Maps गुपचुप तरीके से ट्रैक कर रहा आपकी हर लोकेशन, फौरन बंद करें ये सेटिंग्स
Advertisement

Google Maps: क्या आपको पता है कि Google Maps आपकी हर एक मूवमेंट पर नजर रखता है? आसान शब्दों में कहें तो गूगल मैप को ये तक मालूम होता है कि आप कब और कहां थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर आप चाहें, तो गूगल मैप को आपकी लोकेशन ट्रैक करने से रोक सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Google Maps: आप किस रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाए या आपने किस पेट्रोल पंप से अपने गाड़ी में तेल भरवाया, ये सारी बातें किसी को पता चले या न चले लेकिन Google Maps को जरूर पता चल जाता है. अब आपके मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या सच में ऐसा होता है, तो इसका जवाब है हां. होता यूं है कि एंड्रॉयड फोन्स में गूगल के ज्यादातर ऐप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं. इनमें से एक है गूगल मैप्स, जिसे ज्यादातर लोग नेविगेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन यही गूगल मैप्स को ये तक पता होता है कि आप किस दिन, किस वक्त और कहां गए थे. दरअसल, गूगल आपकी हर मूवमेंट और एक्टिविटी पर नजर रखता है. अगर आप चाहें तो इसे ऐसा करने से रोक सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे

Google Maps पर लोकेशन हिस्ट्री कैसे बंद करें?

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Maps ऐप को ओपन करिए.
  • अब स्क्रीन के ऊपर दाई तरफ दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम पर टैप करें.
  • यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से ‘Your Timeline’ वाले पर क्लिक करें.
  • टाइमलाइन खुलने के बाद, दाई ओर ऊपर बने तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और Location & Privacy Settings में जाएं.
  • अब यहां अगर आपको ‘Timeline is On’ फीचर ऑन दिखे, तो इसे तुरंत ऑफ कर दें.

अगर ‘Timeline is On’ रहेगा, तो Google Maps आपकी हर मूवमेंट ट्रैक करता रहेगा. यानी आप कब, कहां गए उसकी जानकारी सेव होती रहेगी. इस सेटिंग को बंद करने के बाद Google Maps आपकी लोकेशन हिस्ट्री सेव नहीं करेगा, मतलब गूगल को अब ये पता नहीं चलेगा कि आप किस समय कहां गए थे.

डिवाइस की लोकेशन कैसे बंद करें

अगर आप नहीं चाहते कि गूगल आपकी लोकेशन ट्रैक करे, तो अपने फोन की लोकेशन सेटिंग्स को भी बंद कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए

  • सेटिंग्स में जाएं > लोकेशन > और इसे ऑफ कर दें.

iPhone यूजर्स के लिए

  • सेटिंग्स में जाएं > प्राइवेसी > लोकेशन सर्विसेज > और इसे ऑफ कर दें.

यह भी पढ़ें: DigiLocker से Demat और Mutual Fund अकाउंट कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स में जानिए

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement