Advertisement
Home/Technology/रूम हीटर को कह दें बाय-बाय! आपके घर का AC ही कर देगा कमरा गर्म, बस रिमोट में लगा दबा दें यह बटन

रूम हीटर को कह दें बाय-बाय! आपके घर का AC ही कर देगा कमरा गर्म, बस रिमोट में लगा दबा दें यह बटन

17/11/2025
रूम हीटर को कह दें बाय-बाय! आपके घर का AC ही कर देगा कमरा गर्म, बस रिमोट में लगा दबा दें यह बटन
Advertisement

AC Heat Mode: आपका मॉडर्न एसी सिर्फ गर्मियों में ठंडक देने के लिए नहीं, बल्कि सर्दियों में हीटर की तरह भी बेहतरीन काम कर सकता है. कमरे को गर्म करने के लिए यह हीट पंप टेक्नोलॉजी का यूज करता है, जो बाहर की हवा से गर्मी खींचकर कमरे के अंदर पहुंचाता है. इस वजह से यह ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिक हीटर की तुलना में काफी कम बिजली खर्च करता है.

AC Heat Mode: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में खुद को गर्म रखना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर आप भी उनलोगों में से हैं जो इस ठंडी घर के लिए नया रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए क्यूंकि यही काम आपके घर में लगा AC भी कर सकता है. कई लोग AC को सिर्फ ठंडी हवा देने वाली मशीन समझते हैं, लेकिन आजकल के मॉडर्न एयर कंडीशनर ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं जो ठंड में हीटर की तरह काम करते हैं और पूरे रूम को आराम से गर्म कर देते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Heat Mode या Reverse Cycle करेंगे रूम गर्म

अगर आपके AC में Heat Mode या Reverse Cycle का ऑप्शन मौजूद है, तो समझिए आपके पास ऐसा तरीका है जिससे आप अपने हीटिंग बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं वो भी बिना अलग से हीटर खरीदे. असल कमाल होता है Inverter AC और Split AC के अंदर लगी हीट पंप टेक्नोलॉजी (Heat Pump Technology) का. ये AC उल्टा चलकर बाहर की हवा से गर्माहट खींचते हैं और उसे अंदर भेजते हैं. अपने AC के रिमोट पर आप जब नजर डालेंगे तो आपको सूरज (Sun) वाला आइकॉन या HEAT लिखा ऑप्शन दिखाई देगा. बस इसे दबाते ही आपका AC रूम हीटर की तरह काम करने लग जाएगा.

कैसे करें हीट मोड यूज?

एसी को हीट मोड पर करना बस कुछ मिनटों का काम है. रिमोट पर Mode बटन दबाते रहें जब तक स्क्रीन पर सूरज का निशान या HEAT न दिख जाए. इसके बाद तापमान को 24–26°C के बीच सेट कर दें क्यूंकि यही सबसे आरामदायक और सही सेटिंग मानी जाती है. शुरुआत में अगर एसी से ठंडी हवा आए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हीट मोड शुरू होने में 1-2 मिनट लगते हैं क्योंकि एसी को अपनी कंप्रेसर साइकिल उलटनी पड़ती है.

हीट मोड यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
  • Swing mode ऑन करें ताकि गर्मी पूरे कमरे में फैल सके.
  • टेम्परेचर 27°C से ज्यादा न रखें, क्योंकि इससे बिजली ज्यादा खर्च होती है लेकिन गर्मी उतनी नहीं बढ़ती.

यह भी पढ़ें: महीनों से बंद गीजर को डायरेक्ट ऑन करने से बचें, सर्दियों में चालू करने से पहले करें ये जरूरी Safety Check

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement