LLM Market India: भारत में एआई आधारित चैटबॉट्स का उपयोग जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसने देश को बड़े भाषा मॉडल (LLM) अपनाने में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बना दिया है. बोफा सिक्योरिटीज की ताजा रिपोर्ट बताती है कि भारतीय यूजर्स न सिर्फ चैटजीपीटी बल्कि जेमिनी और परप्लेक्सिटी जैसे प्लैटफॉर्म्स को भी तेजी से अपना रहे हैं, जिससे देश एआईऐप्स के लिए एक विशाल टेस्टिंग ग्राउंड बन गया है.
1) भारत में LLM की मांग क्यों बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, भारत एआई एजेंट्स और LLM आधारित ऐप्स के लिए सबसे उपयुक्त बाजार बन चुका है. यहां बड़ी संख्या में युवा यूजर्स, सस्ते डेटा प्लान और स्मार्टफोन की व्यापक पहुंच ने एआई टूल्स को तेजी से लोकप्रिय बनाया है. ये प्लैटफॉर्म अब सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि तर्क, योजना और स्वचालित कार्यों को पूरा करने की क्षमता के कारण यूजर्स के लिए रोजमर्रा का डिजिटल साथी बनते जा रहे हैं.
2) चैटजीपीटी की पकड़ सबसे मजबूत
जुलाई में चैटजीपीटी के डाउनलोड 2.4 करोड़ के पार पहुंच गए थे. थोड़ी गिरावट के बाद, ओपनएआई द्वारा मुफ्त सदस्यता शुरू करने पर यह आंकड़ा फिर स्थिर हो गया. भारत में चैटजीपीटी के 14.5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि 6.5 करोड़ लोग इसे रोजाना इस्तेमाल करते हैं. वैश्विक स्तर पर भी चैटजीपीटी के कुल यूजर्स में 16% से अधिक भारत से आते हैं, जो इसे कंपनी का सबसे बड़ा बाजार बनाता है.
3) जेमिनी और परप्लेक्सिटी की तेज चढ़ाई
गूगल जेमिनी और परप्लेक्सिटी दोनों के लिए भी भारत सबसे बड़ा यूजरबेस बन चुका है. जेमिनी के 10.5 करोड़ मंथली यूजर्स, जिनमें से 30% भारत से परप्लेक्सिटी के 38% यूजर्स भारत से, और एयरटेल के बंडल पैक ने इसके डाउनलोड को अक्टूबर में 2 करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया. इन दोनों प्लैटफॉर्म्स की लोकप्रियता बताती है कि भारतीय यूजर्स एआई विकल्पों को आजमाने में बेहद सक्रिय हैं.
4) स्टार्टअप इकोसिस्टम पर असर
रिपोर्ट यह भी चेतावनी देती है कि विदेशी एआई प्लैटफॉर्म्स की बढ़ती मौजूदगी भारतीय एआईस्टार्टअप्स के लिए चुनौती बन सकती है.बड़े मॉडल्स की मुफ्त या सस्ती उपलब्धता घरेलू कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा को कठिन बना सकती है, हालांकि यह बाजार इनोवेशन के नये अवसर भी खोलता है.
5) भारत क्यों है एआई कंपनियों का पसंदीदा बाजार
- विशाल युवा आबादी
- तेजी से बढ़ता डिजिटल इकोसिस्टम
- किफायती इंटरनेट
- एआई टूल्स के प्रति बढ़ती जागरूकता
इन सभी कारणों ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा LLM उपभोक्ता बाजार बना दिया है.
ये भी पढ़ें: ChatGPT Adult Mode: 2026 में आयेगा फ्लर्टिंग और एडल्ट फीचर्स वाला नया चैटबॉट
ये भी पढ़ें: Nano Banana Pro और Flow के साथ इंडिया आया Google AI Plus







