Advertisement
Home/Technology/Instagram लेकर आया नया मैप फीचर, जानिए इसके फायदे और कैसे करेगा काम

Instagram लेकर आया नया मैप फीचर, जानिए इसके फायदे और कैसे करेगा काम

12/10/2025
Instagram लेकर आया नया मैप फीचर, जानिए इसके फायदे और कैसे करेगा काम
Advertisement

Instagram ने अब अपना मैप फीचर भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स अब लोकेशन शेयर करके और लोकल कंटेंट देखकर एक-दूसरे से और बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे. आइए डिटेल में इस फीचर के बारें जानते हैं.

Instagram ने अब भारत में अपना नया मैप फीचर शुरू कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब अपनी लोकेशन और लोकल कंटेंट के जरिए और ज्यादा दूसरों से कनेक्ट रह सकते हैं. अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ यह फीचर यूजर्स को अपने चुने हुए दोस्तों के साथ लास्ट एक्टिव लोकेशन शेयर करने, अलग-अलग जगहों से जुड़ा कंटेंट देखने और क्रिएटर्स के अपडेट्स सीधे मैप पर देखने की सुविधा देता है.

भारत में आए इस नए अपडेट में प्राइवेसी पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें ऐसे फीचर्स और बदलाव जोड़े गए हैं जो यूजर्स को लोकेशन शेयरिंग के बारे में बेहतर जानकारी देते हैं और इसे कंट्रोल करना अब पहले से ज्यादा आसान बना देते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में.

Instagram का नया मैप फीचर ( Instagram Map Feature)

यह जानने के लिए कि यह फीचर आपके पास आया है या नहीं, मैप के ऊपर दिख रहे इंडिकेटर को देखें. यहां यह पता चलता है कि आप अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं, नहीं कर रहे हैं या फिर आपके फोन की लोकेशन सर्विस बंद है. यह विजिबल रिमाइंडर यूजर्स को हर समय यह बताता है कि उनकी लोकेशन शेयरिंग की स्थिति क्या है.

इसके अलावा, अब नोट्स ट्रे में प्रोफाइल फोटो के नीचे भी आपको एक इंडिकेटर दिखेगा, जिससे साफ पता चलेगा कि आपकी लोकेशन शेयर नहीं हो रही है. इससे दोस्तों के बीच किसी तरह की गलतफहमी नहीं होगी.

लॉन्च के बाद किए गए बदलाव

शुरुआत में ये फीचर सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध था, लेकिन अब भारत में लॉन्च के साथ इंस्टाग्राम ने इसमें कई सुधार किए हैं. इसका मकसद है कि यूजर्स को लोकेशन शेयरिंग और प्राइवेसी को लेकर ज्यादा साफ जानकारी मिले. अब मैप के ऊपर एक नया इंडिकेटर भी दिखेगा, जिससे पता चलेगा कि आपकी लोकेशन शेयरिंग ऑन है या ऑफ.

कस्टमाइज भी कर पाएंगे इस फीचर को…

इस नए मैप फीचर की मदद से यूजर्स अपनी लोकेशन शेयरिंग सेटिंग्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यानी आप चुन सकते हैं कि किस दोस्त को अपनी लोकेशन दिखानी है, कहां शेयरिंग बंद रखनी है या चाहें तो पूरी तरह ऑफ भी कर सकते हैं.

इसके अलावा, टीनेज यूजर्स के लिए अगर सुपरवाइज्ड अकाउंट में लोकेशन शेयरिंग ऑन की जाती है, तो पेरेंट्स को तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

मैप पर दिखने वाली जानकारी 24 घंटे तक विजिबल रहेगी. और अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो DM इनबॉक्स में बने मैप आइकन से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Instagram पर किसी ने आपके नाम और फोटो से बना दी है फेक अकाउंट? जानिए इससे निपटने का कानूनी तरीका

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement