प्रीमियम एंड्रॉयड फोन खरीदने का मन है लेकिन जेब पर भारी बोझ नहीं चाहिए? तो OnePlus 13 आपके लिए इस वक्त सबसे बड़ा सौदा साबित हो सकता है. नए OnePlus 15 के लॉन्च के बाद यह मॉडल भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन इसकी कीमत में आई भारी गिरावट ने इसे फिर से चर्चा में ला दिया है. अब यह फोन 60 हजार से भी कम में मिल रहा है और इस दाम पर यह फ्लैगशिप क्वालिटी का अनुभव देता है.
डिजाइन का आखिरी शाहकार
OnePlus 13 कंपनी का आखिरी फोन है जिसमें गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसके बाद OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप में चौकोर डिजाइन और फ्लैट डिस्प्ले अपना लिया है. अगर आपको कर्व्डस्क्रीन और स्मूद एज वाली प्रीमियम फील पसंद है, तो यह फोन आपके लिए आखिरी मौका है.IP68 और IP69 रेटिंग के साथ इसकी मजबूती भी शानदार है.
Snapdragon 8 Elite की ताकत
इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12GB RAM दी गई है. परफॉर्मेंस इतनी स्मूद है कि गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक सबकुछ बिना किसी रुकावट चलता है. नए OnePlus 15 में भले ही नया प्रॉसेसर हो, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल में OnePlus 13 किसी भी तरह पीछे नहीं है.
बैटरी जो साथ निभाए लंबा
6000mAh बैटरी के साथ यह फोन आसानी से डेढ़ दिन तक चल जाता है. 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग इसे और भी पावरफुल बनाती है. बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन आज भी फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरिएंस देता है.
Hasselblad कैमरा का आखिरी जादू
OnePlus और Hasselblad की साझेदारी अब खत्म हो चुकी है, लेकिन OnePlus 13 इसका आखिरी फ्लैगशिप है जिसमें Hasselblad ट्यूनिंग मौजूद है. कैमरा रिजल्ट नैचुरल और बैलेंस्ड आते हैं, चाहे दिन हो या रात. अगर आपको ओवरसैचुरेटेड फोटो पसंद नहीं हैं, तो यह कैमरा आपके लिए परफेक्ट है.
क्यों छोड़ें?
एकमात्र वजह है कि OnePlus 15 अब बाजार में मौजूद है. इसमें बड़ा बैटरी पैक, नया प्रॉसेसर और Android 16 मिलता है. अगर आपको सबसे नया हार्डवेयर और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहिए, तो नया मॉडल बेहतर है. लेकिन कीमत के लिहाज से OnePlus 13 अभी भी सबसे दमदार डील है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 लॉन्च के बाद OnePlus 13 की कीमत ताबड़तोड़ घटी, जानें कितना सस्ता हुआ







