Advertisement

Snapdragon 8 Gen 5 के साथ R सीरीज का पहला फोन होगा OnePlus 15R, कैमरा और परफॉर्मेंस में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

14/12/2025
Snapdragon 8 Gen 5 के साथ R सीरीज का पहला फोन होगा OnePlus 15R, कैमरा और परफॉर्मेंस में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

OnePlus 15R में मिलेगा 32MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, Snapdragon 8 Gen 5 और 7,400mAh बैटरी. भारत में लॉन्च 17 दिसंबर को होगा

वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 15R को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह फोन 32-मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेल्फी कैमरे और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा. भारत में इसका लॉन्च 17 दिसंबर को होने वाला है, जहां इसे OnePlus Pad Go 2 के साथ पेश किया जाएगा.

सबसे एडवांस्ड R सीरीज सेल्फी कैमरा

वनप्लस का दावा है कि 15R में अब तक का सबसे ताकतवर सेल्फी कैमरा दिया गया है. 32MP सेंसर ऑटोफोकस के साथ आता है, जिससे धुंधली तस्वीरों की चिंता खत्म हो जाएगी. खास बात यह है कि यह R सीरीज का पहला फोन होगा जो फ्रंट कैमरे से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा.

डिस्प्ले: फ्लैगशिप जैसी चमक

फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 450 PPI पिक्सल डेंसिटी और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस इसे बेहद शार्प और ब्राइट बनाते हैं. स्क्रीन 2 निट्स से लेकर 1,800 निट्स तक की ब्राइटनेस रेंज संभाल सकती है.

परफॉर्मेंस: Snapdragon 8 Gen 5 का जलवा

वनप्लस 15R दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा. इसे Qualcomm के साथ मिलकर ऑप्टिमाइज किया गया है. साथ ही, इसमें नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी मौजूद है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को और स्मूद बनाएंगे.

बैटरी: सबसे बड़ी पावर पैक

फोन में 7,400mAh की बैटरी दी गई है, जो अब तक किसी भी वनप्लस डिवाइस में सबसे बड़ीहै. कंपनी का दावा है कि चार साल बाद भी यह बैटरी अपनी 80% क्षमता बनाए रखेगी.

OnePlus 15R: FAQs

Q1. OnePlus 15R कब लॉन्च होगा?

भारत में इसका लॉन्च 17 दिसंबर को होगा.

Q2. इस फोन का सेल्फी कैमरा कितना मेगापिक्सल का है?

इसमें 32MPऑटोफोकससेल्फी कैमरा दिया गया है.

Q3. क्या फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग होगी?

हां, यह R सीरीज का पहला फोन है जिसमें 4K30fps सपोर्ट मिलेगा.

Q4. डिस्प्ले की खासियत क्या है?

इसमें 1.5K AMOLED स्क्रीन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स ब्राइटनेस है.

Q5. बैटरी कितनी बड़ी है?

इसमें 7,400mAh बैटरी दी गई है, जो चार साल तक 80% क्षमता बनाए रखेगी.

OnePlus 15 Review: शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी… लेकिन क्या यह 2025 का असली फ्लैगशिप है?

OnePlus 15R के इंडिया लॉन्च डेट से उठा पर्दा, साथ में OnePlus Pad Go 2 भी मारेगा एंट्री

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement