Advertisement
Home/Technology/OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, यूजर्स को मिलेंगे कठिन सवालों के परफेक्ट जवाब

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, यूजर्स को मिलेंगे कठिन सवालों के परफेक्ट जवाब

12/12/2025
OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, यूजर्स को मिलेंगे कठिन सवालों के परफेक्ट जवाब
Advertisement

OpenAI Launches ChatGPT-5.2: ओपनएआई ने ChatGPT 5.1 का नया अपग्रेडेड वर्जन GPT 5.2 लॉन्च कर दिया है. इसमें तीन नये वेरिएंट पेश किए गए हैं, जिसमें GPT-5.2 Instant, GPT-5.2 Thinking और GPT-5.2 Pro शामिल है.

OpenAI ने ChatGPT का सबसे एडवांस्ड वर्जन ChatGPT 5.2 लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, यह मॉडल रोजमर्रा के प्रोफेशनल कामों के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन पेशकश है. पहले के मॉडल्स के मुकाबले GPT-5.2 कहीं ज्यादा बेहतरीन तरीके से स्प्रेडशीट बनाने, प्रेजेंटेशन तैयार करने, इमेज समझने, कोड लिखने और लंबे कॉन्टेक्स्ट को समझ सकता है.

बता दें कुछ हफ्तों पहले ही OpenAI ने GPT-5.1 लॉन्च किया था, जिसके बाद ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने Gemini का नया वर्जन पेश किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर की शुरुआत में Google के Gemini 3 के जवाब में CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी में इंटरनल Code Red जारी किया था, जिसके बाद कई गैर-जरूरी प्रोजेक्ट्स को रोक दिया गया था और टीमों को तेजी से GPT-5.2 के प्रोजेक्ट में लगा दिया गया था.

GPT-5.2 तीन मॉडल्स में हुआ लॉन्च

कंपनी ने GPT-5.2 के तीन अलग-अलग मॉडल्स पेश किए हैं, जिनमें हर एक का अपना खास रोल है. इन तीन मॉडल्स में GPT-5.2 Instant, GPT-5.2 Thinking और GPT-5.2 Pro शामिल हैं. इस नये अपग्रेड में GPT-5.2 Instant फास्ट और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बनाया गया हल्का मॉडल है, जबकि GPT-5.2 Thinking असली दुनिया के प्रोफेशनल और मुश्किल कामों के लिए सबसे एडवांस्ड वर्जन माना जा रहा है. वहीं, GPT-5.2 Pro को OpenAI ने अपना अब तक का सबसे स्मार्ट और भरोसेमंद मॉडल बताया है.

विजन कैपेबिलिटी में बड़ा अपग्रेड

ChatGPT-5.2 को कई अपग्रेडस के साथ पेश किया गया है, जिससे पुराने वर्जन के मुकाबले GPT 5.2 काम और लर्निंग दोनों में यूजर्स को बेहतरीन तरीके से जवाब देगा. GPT-5.2 को लेकर कंपनी का कहना है कि डेवलपर्स के लिए ChatGPT-5.2 को और भी मजबूत बनाया गया है. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, लॉन्ग-कॉन्टेक्स्ट समझ, एजेंटिक टूल-कॉलिंग और विजन कैपेबिलिटी में बड़ा अपग्रेड दिया गया है. ChatGPT का यह नया मॉडल सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT Voice Mode अब मेन चैट में, नया अपडेट लॉन्च, बातचीत होगी आसान

यह भी पढ़ें: ChatGPT ने उकसाया और बेटे ने कर दी मां की हत्या, OpenAI के खिलाफ आरोप, परिवार ने दर्ज कराया केस

संबंधित टॉपिक्स
Shivani Shah

लेखक के बारे में

Shivani Shah

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement