Advertisement
Home/Technology/OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प

OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प

13/11/2025
OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प
Advertisement

OpenAI Launches ChatGPT-5.1: ओपनएआई ने ChatGPT 5 का नया अपग्रेडेड वर्जन GPT 5.1 लॉन्च कर दिया है. इसमें दो नये वेरिएंट शामिल किए गए हैं. जिसमें GPT-5.1 Instant और GPT-5.1 Thinking शामिल है.

OpenAI Launches ChatGPT-5.1: OpenAI ने आधिकारिक तौर पर ChatGPT 5.1 का रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुधार और फीचर अपग्रेड शामिल हैं. यह कंपनी के पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म का लेटेस्ट और सबसे एडवांस्ड वर्जन है. टेक दिग्गज ने GPT-5.1 को खास तौर पर बातचीत की क्वालिटी बढ़ाने और प्रॉब्लम को सॉल्व करने के कैपेबिलिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए पेश किया है. बता दें कि, OpenAI ने GPT-5 को अगस्त में लॉन्च किया था, जिसके बाद इसे लेकर यूजर्स से कई सारे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बड़े सुधार के साथ ChatGPT 5.1 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.

ChatGPT 5.1 लॉन्च: दो नये वेरिएंट्स की एंट्री

OpenAI ने ChatGPT 5.1 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें GPT-5.1 Instant और GPT-5.1 Thinking शामिल है. दोनों मॉडल अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों और उनके इंटरैक्शन स्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं. Instant जहां तेज और रोजमर्रा की चैटिंग के लिए बना है, वहीं Thinking कठिन और मल्टी-स्टेपल रीजनिंग को सॉल्व करने के लिए डेवलप किया है.

ChatGPT 5.1 फीचर्स

GPT-5.1 Instant मॉडल डेली बातचीत के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी खासियत यह है कि, यह फास्ट रिएक्शन, नेचुरल और इंसानी जैसी बातचीत और आसान सवालों का तुरंत जवाब देगा. यह उन यूजर्स के लिए बिल्कुल सही है, जो ChatGPT का इस्तेमाल नॉर्मल चैटिंग, इंस्टेंट जानकारी या आसान कामों के लिए करते हैं.

GPT-5.1 Thinking मॉडल को कठिन और गहन समस्याओं पर काम करने के लिए बनाया गया है. इसकी खासियत यह है कि, यह मल्टी-स्टेप रीजनिंग, कठिन सवालों पर डिटेल्स और सटीक समाधान और सवाल की कठिनाई के आधार पर जवाब देगा. यह खास कर स्टूडेंट्स, डेवलपर्स, रिसर्चर्स और डीप एनालिसिस करने वालों के लिए सही है.

मिलेंगे 8 नये Personality Modes

ChatGPT 5.1 की खासियत में से एक है 8 Personality Modes, जिनमें Default, Professional, Friendly, Candid, Quirky, Efficient, Nerdy और Cynical शामिल है. यूजर्स अपने चैट एक्सपीरियंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. जैसे जवाबों की गर्मजोशी, टोन, और इमोजी का उपयोग बढ़ाना या कम करना. इससे चैट एक्सपीरियंस और भी व्यक्तिगत, मनोरंजक और इंटरएक्टिव बन जाता है.

किसके लिए है ये फीचर उपलब्ध?

ChatGPT 5.1 फिलहाल Pro, Plus, Go और Business प्लान वाले पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. वहीं, फ्री यूजर्स को यह अपडेट कुछ महीनों बाद मिलने लगेगा. इसके अलावा Enterprise और Education प्लान वाले यूजर्स को नया मॉडल डिफॉल्ट बनने से पहले एक सप्ताह का प्रीव्यू भी मिलेगा.

मैथ और कोडिंग में और भी शक्तिशाली

GPT-5.1 तकनीकी कौशल में भी काफी सुधरा हुआ है. यह AIME 2025 जैसी एडवांस मैथ्स प्रॉब्लम, Codeforces जैसी प्रोग्रामिंग साइटों के कोडिंग कार्यों में बेहतर परफॉर्म करता है. साथ ही, GPT-5.1 Thinking वेरिएंट कठिन सवालों और जटिल तकनीकी अवधारणाओं को बिना भारी-भरकम जार्गन के सरल, स्पष्ट और समझने योग्य भाषा में समझाने की क्षमता रखता है.

यह भी पढ़ें: ओपनएआई का बड़ा ऐलान, भारत में चैटजीपीटी गो सर्विस एक साल तक फ्री

यह भी पढ़ें: Android पर आया OpenAI का Sora वीडियो जेनरेटर ऐप, भारतीय यूजर्स को अभी करना होगा इंतजार

संबंधित टॉपिक्स
Shivani Shah

लेखक के बारे में

Shivani Shah

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement