Advertisement
Home/Technology/मोबाइल खो गया तो टेंशन नहीं, Vi के इन तीन नए प्लान्स में मिल रहा ₹25,000 तक का इंश्योरेंस, जानें डिटेल्स

मोबाइल खो गया तो टेंशन नहीं, Vi के इन तीन नए प्लान्स में मिल रहा ₹25,000 तक का इंश्योरेंस, जानें डिटेल्स

13/12/2025
मोबाइल खो गया तो टेंशन नहीं, Vi के इन तीन नए प्लान्स में मिल रहा ₹25,000 तक का इंश्योरेंस, जानें डिटेल्स
Advertisement

Vi Handset Insurance Plans: वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स को नए साल से पहले बड़े कमाल का तोहफा दिया है. कंपनी ने तीन नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जिनके साथ फोन का इंश्योरेंस भी फ्री मिलेगा. यह इंश्योरेंस Aditya Birla Health Insurance Company की तरफ से दिया जाएगा और आप इसे अपने फोन चोरी या खो जाने की स्थिति में क्लेम कर सकते हैं.

Vi Handset Insurance Plans: अगर आप भी अपने फोन में Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, Vi भारत में अपने यूजर्स के लिए तीन नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 61 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये है. इन प्लानों की खास बात यह है कि इनमें मोबाइल हैंडसेट का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है. तीनों प्लान्स में ग्राहकों को FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के तहत 4G डेटा मिलता है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि इनसे रिचार्ज करने के लिए पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है. ये सिर्फ डेटा वाउचर हैं, इनमें कॉलिंग या वैलिडिटी शामिल नहीं है. आइए इन प्लानों और इनके फायदों पर नजर डालते हैं.

Vi का ₹201 वाला प्लान

Vodafone Idea का ₹201 वाला प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 10GB 4G डेटा आपको मिलता है. इस प्लान में हैंडसेट खो जाने पर 180 दिनों के लिए ₹25,000 तक का इंश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है. Vi के मुताबिक, इंश्योरेंस पार्टनर की तरफ से SMS मिलने के 48 घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन पूरा करना जरूरी है, तभी फोन की रियल-टाइम इंश्योर्ड वैल्यू मिलेगी. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि रिफंड तभी मिलेगा, जब ABHICL की शर्तों के अनुसार हैंडसेट इंश्योरेंस के लिए योग्य नहीं होगा.

Vi का ₹251 वाला प्लान

Vodafone Idea का ₹251 वाला प्रीपेड डेटा वाउचर लगभग वही फायदे देता है जो ₹201 वाले प्लान में मिलते हैं. इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 10GB 4G डेटा दिया जाता है. इसके अलावा, हैंडसेट खोने की स्थिति में यूजर्स को ₹25,000 तक का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. फर्क बस इतना है कि इस प्लान में इंश्योरेंस की वैलिडिटी 180 दिनों की जगह पूरे 365 दिन यानी एक साल के लिए होती है.

Vi का ₹61 वाला प्लान

Vodafone Idea का ₹61 वाला डेटा वाउचर 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें सिर्फ आपको 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को अपने हैंडसेट पर ₹25,000 का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है, लेकिन यह इंश्योरेंस सिर्फ 30 दिनों के लिए ही मान्य होता है.

ध्यान देनी वाली बातें

Vi के इंश्योरेंस नियमों के मुताबिक, हैंडसेट लॉस कवर केवल उस डिवाइस के चोरी या खो जाने पर लागू होता है जो रजिस्टरड हो, और यह ABHICL द्वारा किए जाने वाले एलीजिबिलिटी चेक पर डिपेंड करता है. इंश्योर्ड फोन को Vi नंबर से रजिस्टर किया होना चाहिए, खरीदते समय यह तीन साल से पुराना नहीं होना चाहिए, और इंश्योरर के सभी एलीजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना चाहिए.

कस्टमर्स को कवर एक्टिव करने के लिए इंश्योरेंस पार्टनर से SMS मिलने के 48 घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन पूरा करना जरूरी है. फाइनल इंश्योर्ड वैल्यू फोन की डिटेल्स के आधार पर रियल टाइम में तय होती है, जिसकी अधिकतम सीमा ₹25,000 है.

यह भी पढ़ें: Vi Recharge Plans Under Rs 200: सस्ते में मिल रहे ये 3 कमाल के प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा भी

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement