Advertisement
Home/Technology/Viral Video: चीन के कॉन्सर्ट में म्यूजिक की ताल पर थिरकते दिखे रोबोट्स, धमाकेदार डांस देख एलन मस्क तक हो गए दीवाने

Viral Video: चीन के कॉन्सर्ट में म्यूजिक की ताल पर थिरकते दिखे रोबोट्स, धमाकेदार डांस देख एलन मस्क तक हो गए दीवाने

20/12/2025
Viral Video: चीन के कॉन्सर्ट में म्यूजिक की ताल पर थिरकते दिखे रोबोट्स, धमाकेदार डांस देख एलन मस्क तक हो गए दीवाने
Advertisement

Viral Video: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चीन के मशहूर सिंगर वांग लीहोम के चेंगदू कॉन्सर्ट में छह ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने स्टेज पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि हर कोई हैरान रह गया. यह वीडियो इतना चर्चा में आ गया कि अमेरिका के टेक अरबपति एलन मस्क ने भी X पर इस पर रिएक्ट किया.

Viral Video: चीन के मशहूर सिंगर-सॉन्गराइटर वांग लीहोम के चेंगदू कॉन्सर्ट में हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया. इस कॉन्सर्ट में वांग लीहोम के साथ स्टेज पर छह ह्यूमनॉइड रोबोट भी परफॉर्म करते नजर आए. यह नजारा इतना खास था कि अमेरिका के टेक अरबपति एलन मस्क ने भी इस वीडियो को X पर रीट्वीट करते हुए ‘impressive’ लिखा. आइए आपको भी दिखते हैं ये वीडियो.

म्यूजिक की ताल पर थिरकते दिखे रोबोट्स

गुरुवार को हुए इस कॉन्सर्ट में जब वांग लीहोम ने अपना गाना Open Fire गाया, तब चांदी रंग के चमकदार कपड़ों में सजे ये रोबोट स्टेज पर आ गए और उनके साथ डांस करने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये रोबोट हाथ-पैर हिलाने, किक मारने, घूमने और कूदने जैसे मुश्किल डांस स्टेप्स बिल्कुल ताल में कर रहे हैं.

खास बात यह रही कि उनकी हरकतें मशीन जैसी नहीं लग रही थीं, बल्कि वो म्यूजिक की बीट के साथ पूरी तरह घुले-मिले नजर आए. परफॉर्मेंस के आखिर में सभी रोबोट्स ने एक साथ जबरदस्त फ्लिप भी लगाया. ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक, ये सभी ह्यूमनॉइड रोबोट हांगझोउ की रोबोटिक्स कंपनी यूनिट्री रोबोटिक्स के हैं.

Elon Musk ने भी किया कमेंट

रोबोट्स के इस शानदार परफॉर्मेंस ने एलन मस्क का भी ध्यान खींचा लिया. शुक्रवार को उन्होंने X पर एक ट्वीट रीट्वीट किया जिसमें लिखा था- चीन में रोबोट्स अब सब कुछ कर रहे हैं, यहां तक कि स्टेज पर प्रोफेशनल की तरह डांस भी कर रहे हैं. और उन्होंने खुद कमेंट किया- इम्प्रेसिव. साथ ही, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी रोबोट्स के इस परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि ये रोबोट्स वाकई में बहुत कूल हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Viral Video: Elon Musk के रोबोट का नया कारनामा, इंसानों की तरह दौड़ता दिखा Optimus, देखें वीडियो

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement