Wall Mount Room Heaters: इस ठिठुरने वाली ठंड में सुबह की सुस्ती से लेकर रात की नींद तक, सब कुछ बदल जाता है. इस मौसम में रजाई से बाहर निकल कर काम करना, तो जैसे पहाड़ पर चढ़ना लगता है. ऐसे में कमरे में रखा रूम हीटर इस परेशानी को चुटकियों में हल कर देता है. हालांकि, कई लोग अपने घर में रूम हीटर रखना सुरक्षित नहीं समझते. खासकर अगर घर में बच्चे या बुजुर्ग हो तो रूम हीटर रखना और भी चुनौती भरा लगने लगता है, कि कहीं कोई इससे टकरा न जाए या गलती से बच्चे हीटर के गर्म रॉड को न छु लें.
ऐसे में कई लोगों के मन में ये ख्याल तो आता ही होगा, कि काश रूम हीटर भी एयर कंडीशनर की तरह आता, ताकि उसे दीवार पर आसानी से टांग सकें. आपको बता दें कि अब मार्केट में इस तरह के हीटर भी मिलने लगे हैं, जो दीवार पर एसी की तरह फिट हो जाते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऑप्शंस लेकर आए हैं, जो अमेजन पर आपको 10 हजार के अंदर मिल जाएंगे.
Drumstone का वॉल रूम हीटर
Drumstone का वॉल रूम हीटर 1500W पावर कैपेसिटी के साथ आता है. इसे आसानी से आप दीवार पर फिट कर सकते हैं. यह कम एनर्जी इस्तेमाल करके कमरों को जल्दी गर्म करता है. इसे साइलेंट हीटिंग के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे बिना किसी शोर के आप बिना रुकावट सो सकते हैं, काम कर सकते हैं या आराम कर सकते हैं. साथ ही इसमें एनर्जी बचाने और सुविधा के लिए आसानी से ऑटोमैटिक ऑन/ऑफ का फीचर दिया गया है, जिससे आप शेड्यूल कर आराम से बेफिक्र होकर आराम कर सकते हैं. खासकर रात के लिए ये फीचर बड़ा ही कामगार है. इसके अलावा, इसमें हीटिंग और कूलिंग के लिए डुअल फंक्शनैलिटी फीचर दिया गया है. यानी की ठंड के मौसम में हीटिंग और गर्मी के लिए ये एसी की तरह काम करेगा. सबसे खास बात तो इसमें 16 साल की वारंटी मिलेगी. कीमत कि बात करें, तो इसकी कीमत अमेजन पर 3,279 रुपये है.

WelTherm का वॉल हीटर
Drumstone की तरह WelTherm का भी वॉल रूम हीटर आता है. इसमें 1000W/2000W की पावर कैपेसिटी मिलेगी. इस हीटर में टेंपरेचर और सेटिंग्स को देखने के लिए के लिए क्लियर और ब्राइट LED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें भी आपको बिल्ट-इन टाइमर फीचर मिलेगा, जिससे आप ऑटोमेटिकली ऑन या ऑफ करने के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं. इस हीटर में एक सेफ्टी डिवाइस भी लगा हुआ है, जो ज्यादा गर्म होने पर हीटर को अपने आप बंद कर देता है. इसमें भी आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत 6,599 रुपये है.

Warmex का वॉल माउंट रूम हीटर
Warmex का वॉल माउंट रूम हीटर भी 1000W/2000W की पावर कैपेसिटी के साथ आता है. यह हीटर फास्ट और लगातार कमरे को गर्म रखने के लिए एडवांस्ड PTC सिरेमिक हीटिंग एलिमेंट का इस्तेमाल करता है. साथ ही सेल्फ-रेगुलेटिंग तापमान जरूरत के हिसाब से पावर इस्तेमाल को एडजस्ट करके एनर्जी एफिशिएंसी सुनिश्चित करता है. इसमें कई हीट सेटिंग्स और एक एडजस्टेबल थर्मोस्टेट फीचर्स मिलेंगे, जिससे आप टेंपरेचर को अपने कम्फर्ट लेवल के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें भी ओवरहीट प्रोटेक्शन और टिप-ओवर सेफ्टी स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ओवरहीटिंग होने पर या गलत तरीके से रखने पर यह अपने आप बंद हो जाता है. इस प्रोडक्ट में भी 1 साल की वारंटी मिलेगी. कीमत कि बात करें, तो यह अमेजन पर 8,499 रुपये में लिस्टेड है.

यह भी पढ़ें: 2500 रुपये से कम में ये रूम हीटर करेंगे कमरा झटपट गर्म, बिजली बिल भी आएगा कम, देखें बेस्ट ऑप्शंस
यह भी पढ़ें: Room Heaters: 5 हजार से भी कम में ब्रांडेड हीटर जो मिनटों में कमरे को कर देंगे गर्म, देखें बेस्ट ऑप्शन





