Advertisement
Home/Technology/आ गया AC का ‘बाप’, Xiaomi का नया Standing AC, सिर्फ 40 सेकेंड में कर देगा रूम को ठंडा

आ गया AC का ‘बाप’, Xiaomi का नया Standing AC, सिर्फ 40 सेकेंड में कर देगा रूम को ठंडा

20/05/2025
आ गया AC का ‘बाप’,  Xiaomi का नया Standing AC, सिर्फ 40 सेकेंड में कर देगा रूम को ठंडा
Advertisement

Xiaomi Standing AC: चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का नया फ्लोर-स्टैंडिंग AC सिर्फ 40 सेकेंड में रूम को ठंडा कर सकता है. कई सारे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए इस एसी को यूजर्स आराम से एक ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकेंगे.

Xiaomi Standing AC: अब घर में एसी लगवाने के लिए तोड़-फोड़ करने या फिर बार-बार एसी का मोड सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि, चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने एक नया फ्लोर-स्टैंडिंग AC लॉन्च कर दिया है. ऐसे में AC आपके रूम के एक कॉर्नर पर सेट रहेगा और इसे आप आराम से स्मार्टफोन में ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकेंगे. सबसे खास बात तो यह है कि यह AC महज 40 सेकेंड में रूम को ठंडा कर सकता है. Xiaomi के स्मार्ट होम प्रोडक्ट लिस्ट में जुड़े इस नए AC का नाम Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP है. कंपनी ने इस AC को HyperOS Connect System का सपोर्ट दिया है. जिससे इस AC को Mijia ऐप से आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह

क्या है इसकी कीमत

Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP की कीमत चाइना में 4,999 युआन यानी की लगभग 59,300 रुपये है. हालांकि, सरकार की सब्सिडी के बाद इस AC की कीमत 3,999 युआन यानी की लगभग 47,500 रुपये हो गई है. इस एसी को कंपनी ने फिलहाल के लिए अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है. यह AC सेल के लिए JD.com पर उपलब्ध है.

AC के स्पेसिफिकेशन

  • Xiaomi ने अपने पिछले AC मॉडल की तुलना में इस नए मॉडल के एयर फ्लो को अपग्रेड किया है. पहले मॉडल के 1,200m³/h एयर फ्लो के मुकाबले नए मॉडल में 1,752m³/h का बेहतर एयर फ्लो मिलेगा. इस नए मॉडल में 115 डिग्री वाइड स्विंग एंगल है, जिससे यह बड़े रूम्स के लिए परफेक्ट है. वहीं, Xiaomi कंपनी का दावा है कि यह नया AC 13 मीटर तक हवा दे सकता है.
  • AC में HyperOS Connect System का सपोर्ट होने के कारण Mijia ऐप के जरिए इसे कंट्रोल करना आसान है. यूजर्स को इस AC में Xiao AI वॉयस कंट्रोल सपोर्ट, रियल-टाइम मेंटेनेंस अलर्ट, शेड्यूलिंग और OTA अपडेट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
  • वहीं, Xiaomi का दावा है कि ये स्मार्ट AC -32 डिग्री C से लेकर 60 डिग्री C तक के टेंपरेचर में काम कर सकता है. साथ ही यह AC कूलिंग के लिए सिर्फ 40 सेकेंड और हीटिंग के लिए सिर्फ 80 सेकेंड लेगा.
  • इतना ही नहीं, इस एसी में ऑटोमेटेड सेल्फ-क्लीनिंग सिस्टम है. जिससे यह खुद ही फिन्स को फ्रीज कर रिंस करेगा और फिर फिर 56 डिग्री C पर हीट ड्राई कर अंदर के सभी बैक्टीरिया और फंगल पार्टिकल्स को खत्म करता है.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे AC चलने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, बस इन गैजेट्स का कर लें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: मई-जून की झुलसती गर्मी में बम की तरह फट सकता है आपका AC, बचना है तो तुरंत कर लें यह 5 काम

संबंधित टॉपिक्स
Shivani Shah

लेखक के बारे में

Shivani Shah

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement