अपने पसंदीदा शहर चुनें

ओडिशा में कोरोना का कहर, 24 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टी

Prabhat Khabar
29 Mar, 2023
ओडिशा में कोरोना का कहर, 24 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टी

स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र के अनुसार, वर्तमान में ओडिशा में फिलहाल कोई चिंता का विषय नहीं हैं. ट्रैकिंग और टेस्टिंग बढ़ा दी गयी है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन और आइसीयू बेड उपलब्ध हैं.

ओडिशा में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 24 नये पॉजीटिव मामले सामने आये हैं. राज्य के जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने कहा कि ओडिशा में 24 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही ओडिशा में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 98 हो गयी है.

इसके अलावा, एक मरीज का वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिश्र ने कहा कि अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि, वे कोविड के मामलों की ट्रेसिंग और उपचार बढ़ाएं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को देश में कोविद-19 की स्थिति की समीक्षा करने और स्थिति से निबटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य निदेशकों की बैठक बुलाई है.

स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र के अनुसार, वर्तमान में ओडिशा में फिलहाल कोई चिंता का विषय नहीं हैं. ट्रैकिंग और टेस्टिंग बढ़ा दी गयी है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन और आइसीयू बेड उपलब्ध हैं.

Also Read: विपक्ष ने महानदी जल विवाद पर ओडिशा विधानसभा में समिति की रिपोर्ट रखने की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store