Advertisement
Home/Badi Khabar/चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम

23/09/2025
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम
Advertisement

Election Commission News: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी राजनीतिक दल/सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोग संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अथवा किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची की पीडीएफ प्रति आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं.

Election Commission News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर वर्ष 2003 में विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार वोटर लिस्ट अपलोड कर दी गयी है. कोई भी आम मतदाता इस लिस्ट में अपना नाम देख सकता है. वोटर लिस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है, ताकि हर मतदाता अपना नाम उसमें आसानी से चेक कर सके.

QR कोड स्कैन करके भी मतदाता सूची में देख सकते हैं नाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO Jharkhand) की आधिकारिक वेबसाइट ceo.jharkhand.gov.in पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची अब सभी के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अथवा दिये गये QR कोड को स्कैन करके वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं.

Election Commission News: नाम सर्च करने के स्टेप्स

  • वेबसाइट खोलने के बाद अपने जिले का चयन करें.
  • वर्ष 2003 के समय के विधानसभा का नाम चुनें.
  • वर्ष 2003 के समय के मतदान केंद्र की जानकारी है, तो मतदान केंद्र का चयन करें.
  • निर्वाचक का नाम (न्यूनतम प्रथम 3 अक्षर) हिंदी में भरें.
  • संबंधी का नाम (न्यूनतम प्रथम 3 अक्षर) हिंदी में भरें.
  • अब आपके सामने एक Captcha आयेगा. इसको captcha box में दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • सर्च बटन पर क्लिक करने पर संबंधित विधानसभा एवं मतदान केंद्र के निर्वाचक का सूची नीचे प्रदर्शित होगा.
  • सूची में दिख रहे मकान नंबर (House No) पर क्लिक करने पर उस मकान नंबर के सभी निर्वाचकों का नाम एक साथ प्रदर्शित होगा, जिसका आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वेबसाइट पर सभी के लिए उपलब्ध है लिस्ट

मुख्य निर्वाचन कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी राजनीतिक दल/सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोग संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अथवा किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची की पीडीएफ (pdf) प्रति आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं.

नाम देखने में दिक्कत हो, तो बीएलओ की मदद लें

जिन मतदाताओं को ऑनलाइन सूची देखने में असुविधा हो, उनके लिए मतदाता सूची की प्रिंट प्रतियां राज्य के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालयों में भी उपलब्ध हैं.

अन्य राज्यों में बस गये लोग, वहां अपना नाम चेक करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि जो मतदाता रोजगार या अन्य कारणों से राज्य से बाहर रहते हैं और वहां की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा चुके हैं, वे संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी अपना नाम देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

धनबाद पुलिस को मिली 68 नयी पेट्रोलिंग बाइक, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झारखंड में 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा, प्रमुख वर्षा केंद्रों के आंकड़े यहां देखें

रोजगार के मुद्दे पर बरसे प्रतुल शाहदेव, बोले- 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2

नारी शक्ति को नवरात्रि पर मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का उपहार, बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

Mithilesh Jha

Contributor

प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement