Advertisement
Home/Badi Khabar/महुआ मोइत्रा ने नयागढ़ की एसपी को क्यों दी कोर्ट में घसीटने की धमकी? जानें पूरा मामला

महुआ मोइत्रा ने नयागढ़ की एसपी को क्यों दी कोर्ट में घसीटने की धमकी? जानें पूरा मामला

02/12/2025
महुआ मोइत्रा ने नयागढ़ की एसपी को क्यों दी कोर्ट में घसीटने की धमकी? जानें पूरा मामला
Advertisement

Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेता और कृष्णनगर की सांसद महुआ मोइत्रा ने ओडिशा के नयागढ़ की एसपी को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है. बंगाल के 4 प्रवासी श्रमिकों को ओडिशा से बाहर जाने के लिए कहे जाने के बाद महुआ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ए सुश्री को संबोधित करते हुए पोस्ट लिखा है, जिसमें दावा किया गया है कि बांग्लाभाषी लोगों को बांग्लादेशी बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें राज्य छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

Mahua Moitra News: क्या पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को ओडिशा छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. क्या बांग्ला बोलने वाले लोगों को बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है? तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के दावे में कितनी है सच्चाई? भारतीय जनता पार्टी और उसकी अगुवाई में चल रही एनडीए सरकार पर महुआ ने क्या-क्या आरोप लगाये हैं? ममता बनर्जी की फायरब्रांड सांसद महुआ ने नयागढ़ की एसपी को कोर्ट में घसीटने की धमकी भी दी है. आईए, जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

वैध पहचान पत्र होने के बावजूद 4 प्रवासी श्रमिकों को ओडिशा से निकाला

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ओडिशा के नयागढ़ में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 4 प्रवासी श्रमिकों को वैध पहचान पत्र होने के बावजूद जिला छोड़ने के लिए मजबूर किया. उन्होंने इसे ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर लिखा पोस्ट

महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नयागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस सुश्री का ध्यान आकर्षित करते हुए दावा किया कि ओडागांव पुलिस थाना प्रभारी ने ‘चार बंगाली प्रवासियों’ को जिला छोड़ने का निर्देश दिया था. ये सभी प्रवासी वास्तविक भारतीय नागरिक हैं और इनके पास पूरे कागजात हैं.’

मकान मालिक पर बंगालियों को बाहर निकालने का दबाव डाला

कृष्णानगर की सांसद ने कहा कि मकान मालिक पर दबाव डालकर उन्हें बाहर निकाल दिया गया, गिरफ्तारी की धमकी दी गयी. मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक द्वारा मजदूरों का सत्यापन करने के बावजूद यह कदम उठाया गया. यह गैरकानूनी है और हमारे संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने कहा- मैं आपको अदालत ले जा रही हूं, इसलिए तैयार रहिए.

महुआ मोइत्रा से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लाभाषी श्रमिकों को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने का लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने पहले ओडिशा पुलिस पर बांग्लाभाषी मजदूरों को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने और परेशान करने का आरोप लगाया था. ओडिशा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. नयागढ़ जिला पुलिस ने अभी तक मोइत्रा के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें

अमित शाह पर महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, गरमाई सियासत, बीजेपी ने दर्ज किया मामला

TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी

सुप्रीम कोर्ट ने महुआ मोइत्रा से पूछे सवाल

Photos : मैं 49 साल की हूं, अगले 30 साल तक संसद के अंदर और बाहर लड़ती रहूंगी : महुआ मोइत्रा

Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

Mithilesh Jha

Contributor

प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement