Advertisement
Home/Badi Khabar/एसआईआर रोक देते, तो बंगाल में लग जाता राष्ट्रपति शासन, कूचबिहार में ममता बनर्जी का बड़ा दावा

एसआईआर रोक देते, तो बंगाल में लग जाता राष्ट्रपति शासन, कूचबिहार में ममता बनर्जी का बड़ा दावा

10/12/2025
एसआईआर रोक देते, तो बंगाल में लग जाता राष्ट्रपति शासन, कूचबिहार में ममता बनर्जी का बड़ा दावा
Advertisement

Mamata Banerjee on SIR: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर उन्होंने एसआईआर रोक दिया होता, तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग जाता. उन्होंने कहा कि लोगों को डराने के लिए एसआईआर का इस्तेमाल हो रहा है. ममता ने दावा किया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के तुरंत बाद बंगाल में चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी, ताकि कानूनी प्रक्रिया से बचा जा सके.

Mamata Banerjee on SIR: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार के रासलीला मैदान से केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि नयी मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद कानूनी चुनौतियों से बचने के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के तुरंत बाद चुनावों की घोषणा कर दी जायेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद फरवरी में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और इसके तुरंत बाद राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो जायेगी. ममता दी ने यह भी कहा कि अगर वह बंगाल में एसआईआर को रोक देतीं, तो राज्य में राष्ट्रपत शासन लग जाता.

लोगों को डराने के लिए हो रहा एसआईआर – ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कूचबिहार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया का इस्तेमाल मतदाताओं को डराने के लिए किया जा रहा है. बंगाल की मुख्यमंत्री ने 100 दिन की कार्ययोजना के तहत धनराशि कथित रूप से रोके जाने पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने मंच पर एक पर्चा फाड़ दिया, जिसमें उन्होंने भुगतान बहाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगायी गयी ‘मनमानी शर्तों’ का जिक्र किया था.

फरवरी में एसआईआर की अंतिम सूची जारी होने के तुरंत बाद चुनाव घोषित किये जायेंगे, ताकि किसी को भी इसे कानूनी रूप से चुनौती देने का मौका न मिले. ऐसा इसलिए किया जायेगा, ताकि चुनाव उसी सूची के आधार पर हों.

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

‘4 नवंबर को एसआईआर लागू होने के बाद से डरे हैं लोग’

बंगाल की सीएम ने आरोप लगाया कि आयोग द्वारा 4 नवंबर को एसआईआर लागू करने से लोगों में डर का माहौल बन गया है. उन्हें आशंका है कि उनके नाम मनमाने ढंग से मतदाता सूची से हटा दिये जायेंगे. अब उन्हें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी? इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है? जो लोग पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं, उनसे यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे कौन हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mamata Banerjee on SIR: ‘अराजक और निरंकुश’ शासन चला रही भाजपा – ममता

मुख्यमंत्री ने केंद्र पर हमला तेज करते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘अराजक और निरंकुश’ शासन चलाने का आरोप लगाया. कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आयी, तो पार्टी बंगाल की संस्कृति, भाषा और विरासत को नष्ट कर देगी. ममता ने दावा किया कि अगर तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को रोक दिया होता, तो केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा देती.

सफल रही तृणमूल सरकार की ‘कर्मश्री’ योजना – ममता

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा कि उनकी सरकार ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तरफ से काम उपलब्ध कराकर एक वैकल्पिक योजना ‘कर्मश्री’ शुरू की थी. यह कार्यक्रम सफल रहा. कहा कि हमें किसी से भीख नहीं चाहिए. बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होना जानता है.

इसे भी पढ़ें

SIR Protest: बंगाल में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित बीएलओ को लेकर प्रदर्शन करने सीईओ कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी

चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

SIR Form: अभी तक नहीं भरा फॉर्म तो घबराएं नहीं, ईसीआई ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है एनुमरेशन फॉर्म भरने की तारीख

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

SIR in Bengal : क्या बंगाल में SIR को लेकर होगा ‘खूनखराबा’? इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने दिया

Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

Mithilesh Jha

Contributor

प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement