अपने पसंदीदा शहर चुनें

Petrol Prices: देश में कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल ? क्या बकरीद के दिन हुए कीमतों में बदलाव ?

Prabhat Khabar
29 Jun, 2023
Petrol Prices: देश में कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल ? क्या बकरीद के दिन हुए कीमतों में बदलाव ?

Fuel Prices in Different States : देश के हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस समय अलग-अलग है. कई राज्यों में कीमत 100 रुपये के पार चली गयी है तो पोर्ट ब्लेयर में फिलहाल इसकी कीमत 90 रुपये से भी कम हैं.

Fuel Prices Today: रोजाना की तरह आज भी सभी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल की नयी कीमतें जारी कर दी है. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज बकरीद है और ऐसे में अगर आप अपने घर से निकल रहे हैं तो एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर जरूर नजर डाल लें. जानकारी के लिए बता दें कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 75 डॉलर्स के नीचे ही है. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा भाव 73.76 डॉलर्स प्रति बैरल है. जबकि, डब्ल्यूटीआई का अगस्त वायदा अब 69.32 डॉलर्स प्रति बैरल है. चलिए अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इन राज्यों में फ्यूल की कीमत 100 के पार

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज थोड़ी राहत दी गयी है. लेकिन, इसके बावजूद भी आज ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में डीजल की कीमत 100 रुपये की पार ही है. जबकि, झारखंड, बिहार, पंजाब, मणिपुर, मध्य प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार रिकॉर्ड की गयी है.

कहां मिल रहा सस्ता पेट्रोल और डीजल

इंडियन ऑइल के नये रेट चार्ट के अनुसार इस समय सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 84 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर रखी गयी है. जबकि, डीजल की कीमत यहां पर 79 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर है. जानकारी के लिए बता दें इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में मिल रहा है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.24 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल और डीजल की डिटेल्ड प्राइस लिस्ट

  • अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है.

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है.

  • महाराष्ट्र के मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर रखी गयी है.

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये रखी गयी है.

  • पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर.

  • अमृतसर में पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये पर है.

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 पर टिकी हुई है.

  • फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है.

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है.

  • गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रुपये और, डीजल 89.68 रुपये प्रति लीटर है.

  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है.

  • इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store