Vastu Tips: डिजिटल दुनिया में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह आंख खुलते ही मोबाइल देखना और रात को सोने से पहले भी फोन चलाना आम बात हो गई है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोबाइल चलाने की भी एक निश्चित जगह होती है, जिससे बहुत सारे लोग अनजान रहते हैं. क्योंकि इसका असर व्यक्ति की सोच, मन की स्थिति और किस्मत पर भी पड़ता है. कई बार अनजाने में की गई यही छोटी आदतें जीवन में रुकावट और तनाव का कारण बन जाती हैं.
बेड पर बैठकर मोबाइल चलाना नुकसानदायक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर आराम और नींद के लिए होता है. अगर कोई व्यक्ति रोजाना बेड पर बैठकर या लेटकर मोबाइल चलाता है, तो इससे मानसिक अशांति बढ़ती है. नींद पूरी नहीं होती और विचारों में अस्थिरता आती है. इसका असर धीरे-धीरे निर्णय क्षमता और भाग्य पर भी पड़ता है. वास्तु मानता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो सकती है.
दरवाजे के पास बैठकर मोबाइल इस्तेमाल करना
ये तो सभी लोग जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना जाता है. ऐसे में यदि आप अक्सर दरवाजे के पास बैठकर मोबाइल चलाते हैं, तो यह पॉजिटिव एनर्जी के राह में बाधा बनती है. इससे कोई भी शुभ काम में रुकावट, धन संबंधित परेशानी और मन में बेचैनी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
किचन में बैठकर मोबाइल चलाने की आदत
बहुत लोगों को किचन का काम करते या खाना बनाते समय मोबाइल देखने या चलाने की आदत होती है. जबकि वास्तु में किचन को घर का सबसे पवित्र स्थान माना गया है. क्योंकि यहां अन्न और ऊर्जा का निर्माण होता है. वास्तु के अनुसार, रसोई में बैठकर मोबाइल चलाना न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, बल्कि इससे पारिवारिक तनाव और आर्थिक असंतुलन भी बढ़ सकता है.
टॉयलेट या बाथरूम में मोबाइल चलाना
बहुत सारे लोग काम की अधिकता या लगातार ऑनलाइन अपडेट रहने की जरूरत के कारण टॉयलेट में भी मोबाइल लेकर जाते हैं. वास्तु शास्त्र इसे सबसे अशुभ आदतों में से एक मानता है. यह स्थान नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा होता है. यहां मोबाइल का इस्तेमाल करने से मानसिक थकावट, एकाग्रता की कमी और भाग्य में बाधा आ सकती है.
घर में मोबाइल चलाने की सही जगह कौन-सी
वास्तु के अनुसार, घर के ड्राइंग रूम या अध्ययन कक्ष में साफ-सुथरी जगह पर बैठकर मोबाइल का सीमित उपयोग करना बेहतर माना जाता है. खासकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना शुभ होता है. इससे सकारात्मक सोच बढ़ती है और काम में सफलता मिलने की संभावना रहती है.
Also Read: Vastu Tips: बिना पैसे खर्च किए घर का वास्तु दोष कैसे करें दूर? अपनाएं ये आसान उपाय







