अपने पसंदीदा शहर चुनें

Video: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, नक्सली डंप ध्वस्त, गोला-बारूद बरामद

Prabhat Khabar
31 Mar, 2025
Video: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, नक्सली डंप ध्वस्त, गोला-बारूद बरामद

Jharkhand Naxal News: झारखंड में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी. पश्चिमी सिंहभूम जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जंगल से नक्सली डंप ध्वस्त किया. इसके साथ ही गोला-बारूद भी बरामद किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने जंगल में ही विस्फोटकों को नष्ट कर दिया.

Jharkhand Naxal News: चाईबासा-नक्सलियों की साजिश आज फिर झारखंड में नाकाम हो गयी. पश्चिम सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही गोला-बारूद समेत अन्य दैनिक सामग्री भी बरामद की गयी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जंगल में ही विस्फोटकों को नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों ने टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम दिरीबुरू के आसपास जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में एक नक्सल डंप को ध्वस्त किया. रविवार को भी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली थी. भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस के ऑपरेशन जारी है.

वर्ष 2022 से नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा माओवादी के खिलाफ वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायवेडा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र के टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरु, लुईया के सीमा क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है.

नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान-एसपी

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 197 बटालियन के जवान शामिल थे. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

इलाके में सक्रिय हैं भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इस सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: JMM की पलामू जिला समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र कुमार सिन्हा ‘गुड्डू’, रतन लाल मांझी को बोकारो की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store