Advertisement
Home/World/गाजा में युद्ध समाप्त! हमास ने जारी की 20 इजरायली बंधकों की सूची, आज करेगा रिहा, मिस्र में जुटे ग्लोबल लीडर्स

गाजा में युद्ध समाप्त! हमास ने जारी की 20 इजरायली बंधकों की सूची, आज करेगा रिहा, मिस्र में जुटे ग्लोबल लीडर्स

गाजा में युद्ध समाप्त! हमास ने जारी की 20 इजरायली बंधकों की सूची, आज करेगा रिहा, मिस्र में जुटे ग्लोबल लीडर्स
Advertisement

Israel Hamas War: जरायल ने रविवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को हमास के साथ हुए युद्धविराम समझौते के तहत सोमवार को रिहा कर दिया जाएगा. इजरायल सरकार के प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने कहा कि उम्मीद है कि 20 जीवित बंधकों को एक साथ रेड क्रॉस को सौंप दिया जाएगा, फिर उन्हें परिवारों से मिलाने के लिए एक सैन्य अड्डे पर ले जाया जाएगा या जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया जाएगा.

Israel Hamas War: इजरायल ने रविवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को हमास के साथ हुए युद्धविराम समझौते के तहत सोमवार को रिहा कर दिया जाएगा. इजरायल सरकार के प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने कहा कि उम्मीद है कि 20 जीवित बंधकों को एक साथ रेड क्रॉस को सौंप दिया जाएगा, फिर उन्हें परिवारों से मिलाने के लिए एक सैन्य अड्डे पर ले जाया जाएगा या जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया जाएगा. इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ ही घंटों में हम अपनों फिर से मिलेंगे.’’ दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए पिछले हफ्ते घोषित युद्धविराम के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को इजरायल और मिस्र का दौरा करने की योजना है. ट्रंप ने यात्रा पर रवाना होते समय पत्रकारों से कहा कि युद्ध खत्म हो गया है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युद्धविराम कायम रहेगा और उन्हें गाजा जाने पर ‘गर्व’ होगा.

बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल लगभग 2,000 फलस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा और उन 28 बंधकों के शवों को अपने साथ ले जाएगा जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे मर चुके हैं. बंधकों और लापता लोगों के लिए इजरायल के समन्वयक गैल हिर्श ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय कार्यबल उन बंधकों का पता लगाने का काम 72 घंटे के भीतर शुरू कर देगा जिनके शव हमास नहीं सौंपता है. अधिकारियों का कहना है कि उन बंधकों के शव मलबे में दबे हो सकते हैं जिनकी तलाश में समय लग सकता है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ‘फॉक्स न्यूज’ को बताया, ‘‘वास्तविकता यह है कि कुछ बंधकों को हम शायद कभी वापस नहीं ला सकें.’’ टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक पहले 6 इजरायली बंधक आज रिहा किए जाएंगे. बाकी के 14 भी आज ही इजरायल के समयानुसार 10 बजे रिहा होंगे.

इजरायल ने फलस्तीन कैदियों की रिहाई का समय नहीं बताया

वहीं इजरायल ने उसकी जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के समय की घोषणा नहीं की है. इनमें आजीवन कारावास की सजा काट रहे 250 लोग शामिल हैं, इसके अलावा युद्ध के दौरान गाजा से पकड़े गए और बिना किसी आरोप के बंदी बनाए गए 1,700 लोग भी शामिल हैं. एक फलस्तीनी अधिकारी ने कहा कि हमास का एक प्रतिनिधिमंडल काहिरा में मध्यस्थों से कैदियों की सूची के बारे में बात कर रहा है. एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि हमास अपने सबसे लोकप्रिय फलस्तीनी नेता मारवान बरघौती और आजीवन कारावास की सजा काट रहे कई अन्य लोगों की रिहाई के लिए दबाव बना रहा है. उन्होंने कहा कि इजरायल बरघौती को आतंकवादियों का सरगना मानता है और उसने बरघौती की रिहाई के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

हमास की सुरंगो को नष्ट करेगा इजरायल

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह बंधकों की रिहाई के बाद, गाजा के नीचे हमास द्वारा बनाई गई सुरंगों के नेटवर्क को अमेरिका के नेतृत्व और पर्यवेक्षण में स्थापित होने वाले अंतरराष्ट्रीय तंत्र के माध्यम से नष्ट करने की तैयारी शुरू करे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए युद्ध को लंबा खींचने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि इसका उन्होंने खंडन किया है.

गाजा में सहायता भेजी जाएगी

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया, ‘‘गाजा का अधिकतर भाग बंजर भूमि बन चुका है.’’ उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की योजना अगले दो महीने बुनियादी चिकित्सा और अन्य सेवाएं बहाल करने, हजारों टन भोजन और ईंधन लाने तथा मलबा हटाने की है. मिस्र ने कहा कि वह गाजा में 400 सहायता ट्रक भेज रहा है. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसके पास लगभग 1,70,000 मीट्रिक टन भोजन, दवाइयां और अन्य सहायता सामग्री पहुंचने के लिए तैयार है.

ट्रंप पहुंचेंगे इजरायल

युद्धविराम समझौता होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार सुबह इजरायल पहुंचने की उम्मीद है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वह बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और इजरायल की संसद ‘नेसेट’ को संबोधित करेंगे. वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ट्रंप संभवतः रिहा हुए बंधकों से भी मिलेंगे. ट्रंप इस दौरे के दौरान मिस्र भी जाएंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के कार्यालय ने कहा है कि ट्रंप सोमवार को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ एक शांति शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फलस्तीनी प्राधिकरण के नेता महमूद अब्बास के सलाहकार एवं न्यायाधीश महमूद अल-हब्बाश ने एपी को बताया भी महमूद अब्बास इस शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:-

रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को धमकाया, कहा- नहीं माने तो भेज दूंगा टॉमहॉक मिसाइल

गाजा में फिर छिड़ी जंग, एक ही दिन में 27 लोगों की मौत, इजरायल नहीं हमास के खिलाफ इस कबीले ने खोला मोर्चा

भारत-पाक सहित 8 युद्ध नोबेल के लिए नहीं रुकवाए, बल्कि… डोनाल्ड ट्रंप का नया शिगूफा, अफगान-पाक वार पर कही ये बात

संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement