Advertisement
Home/World/‘क्रूर’ हुए आसिम मुनीर, इमरान खाान की बहनों को बना दिया आतंकी, इस वजह से लगाया एंटी टेरेरिस्ट एक्ट

‘क्रूर’ हुए आसिम मुनीर, इमरान खाान की बहनों को बना दिया आतंकी, इस वजह से लगाया एंटी टेरेरिस्ट एक्ट

‘क्रूर’ हुए आसिम मुनीर, इमरान खाान की बहनों को बना दिया आतंकी, इस वजह से लगाया एंटी टेरेरिस्ट एक्ट
Advertisement

Pakistan FIR registered Imran Khan’s sisters Anti-Terrorism Act: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की बहन अलीमा खान सहित लगभग 400 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है. रावलपिंडी के सदर बेरोनी थाने में यह एफआईआर आतंकवाद निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है.

Pakistan FIR registered Imran Khan’s sisters Anti-Terrorism Act: पाकिस्तान में सत्ता के शीर्ष पर बैठे सैन्य चीफ आसिम मुनीर ने इमरान खान के साथ ही उनकी बहनों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रावलपिंडी में स्थित अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन और धरना देने के मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की बहन अलीमा खान सहित लगभग 400 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रावलपिंडी के सदर बेरोनी थाने में यह एफआईआर आतंकवाद निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि 35 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि करीब 400 अन्य को अज्ञात आरोपियों की सूची में रखा गया है.

मंगलवार को दर्ज की गई एफआईआर में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनमें अलीमा खान, कासिम खान, नोरीन नियाजी, आलिया हमजा और सलमान अकरम राजा प्रमुख हैं. इसके अलावा नईम हैदर पंजोथा, तैयबा राजा, ताबिश फारूक, राजा असद अब्बास, नादिया खट्टक, हारून, जफर गोंदल, अल्लामा राजा नासिर अब्बास और शफकत अब्बास को भी नामजद किया गया है. जांच एजेंसियों ने मामले में धारा 120 भी जोड़ी है, जो कथित तौर पर राज्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और धारा 144 का उल्लंघन करने से संबंधित है.

14 आरोपी गिरफ्तार, एटीसी में पेश

पुलिस के मुताबिक, देर रात प्रदर्शन स्थल से 14 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में आतंकवाद निरोधक अदालत (ATC) में पेश किया गया. गिरफ्तार आरोपियों पर निषेधाज्ञा यानी धारा 144 के उल्लंघन और मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप लगाए गए हैं.

नारेबाजी, सड़क जाम और पत्थरबाजी के आरोप

एफआईआर में आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने सरकार और राज्य संस्थानों के खिलाफ नारे लगाए, सड़कों को अवरुद्ध किया और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाकर माहौल बिगाड़ा, जिससे आम लोगों को परेशानी हुई. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की आधिकारिक ड्यूटी में बाधा डाली और कथित तौर पर पत्थरबाजी तथा कांच की बोतलें फेंकीं. अधिकारियों के अनुसार, बार-बार चेतावनी देने के बावजूद प्रदर्शन जारी रहा.

पाकिस्तान में पिछले महीने इमरान खान से उनके शुभचिंतकों से मुलाकात पर एक तरह का बैन लगा रखा है. पिछले महीने उनसे कोई भी मुलाकात नहीं हो पाई. अधिकारियों ने यह कहकर इमरान खान से मुलाकातों पर बिना आधिकारिक घोषणा के पाबंदियां लगा रखी हैं कि मुलाकात के दौरान आने वाले लोग राजनीतिक गतिविधियों के लिए इन बैठकों का इस्तेमाल करते हैं. इमरान खान से आखिरी मुलाकात 2 दिसंबर को हुई थी, जब उनकी बहन उज्मा खान को उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी.

क्या बदली जाएगी इमरान खान की जेल?

इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और अप्रैल 2022 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच, पिछले सप्ताह एक पाकिस्तानी अधिकारी ने संकेत दिए थे कि अदियाला जेल के बाहर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते इमरान खान को किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है. पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रांतीय प्रशासन संघीय सरकार से सलाह-मशविरा कर इस पर जल्द फैसला ले सकता है. अधिकारियों के अनुसार, जिला जेल अटक को संभावित विकल्पों में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:-

इंसानों पर टेक्नोलॉजी होगी हावी, धरती पर आएंगे एलियंस, जानें 2026 के लिए बाबा वेंगा के चौंकाने वाले दावे

ढाका में भारतीय दूतावास पर हमला करने पहुंची कट्टरपंथी भीड़, MEA ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब, सीमा तक बढ़ा अलर्ट

व्हाइट हाउस की चीफ सुसि वाइल्स ने खोला राज, ट्रंप को कहा ‘एल्कोहॉलिक पर्सनैलिटी’, वेंस पर भी साधा निशाना

संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement