Advertisement
Home/World/परिवार संग टहलने निकली भारतीय महिला की गई जान, सिडनी में BMW ने मारी जोरदार टक्कर, 8 महीने की थीं प्रेग्नेंट

परिवार संग टहलने निकली भारतीय महिला की गई जान, सिडनी में BMW ने मारी जोरदार टक्कर, 8 महीने की थीं प्रेग्नेंट

19/11/2025
परिवार संग टहलने निकली भारतीय महिला की गई जान, सिडनी में BMW ने मारी जोरदार टक्कर, 8 महीने की थीं प्रेग्नेंट
Advertisement

Pregnant Indian Woman Killed In Sydney BMW Crash: 8 महीने की गर्भवती भारतीय महिला समन्विता धरैश्वर की सिडनी में BMW हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार टक्कर में महिला और उसका अजन्मा बच्चा नहीं बच सके. 19 वर्षीय ड्राइवर गिरफ्तार, मामला जोईज लॉ के तहत भी चल सकता है. भारतीय समुदाय सदमे में है.

Pregnant Indian Woman Killed In Sydney BMW Crash: सिडनी की एक सड़क पर एक साधारण-सी शाम अचानक एक बड़े हादसे में बदल गई. 33 साल की भारतीय महिला समन्विता धरैश्वर, जो अपने दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रही थीं, अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ टहलने निकली थीं. कुछ ही पलों में एक कार हादसे ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी. यह खबर पूरे भारतीय समुदाय को हिलाकर रख देने वाली है.

Pregnant Indian Woman Killed In Sydney BMW Crash: कैसे हुआ हादसा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पिछले शुक्रवार रात करीब 8 बजे जॉर्ज स्ट्रीट, हॉर्न्सबी में हुई. समन्विता और उनका परिवार सड़क पार कर रहा था. उसी समय एक किया कार्निवल कार धीमी हुई ताकि वे सुरक्षित गुजर सकें. जैसे ही परिवार फुटपाथ पार कर रहा था, पीछे से तेज रफ्तार में आई BMW ने किया कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि किया कार आगे जाकर समन्विता से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद समन्विता को बहुत गंभीर चोटें आई थीं. तुरंत उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें या उनके अजन्मे बच्चे को नहीं बचा सके. हादसे के समय वह 8 महीने की गर्भवती थीं. यह भी साफ नहीं है कि उनके पति या बेटे को चोट लगी या नहीं.

19 साल का कार चालक गिरफ्तार 

BMW चला रहा युवक 19 वर्षीय आरोन पापाजोगलू था, जिसके पास P-plate लाइसेंस था. पुलिस के मुताबिक, BMW और किया दोनों के ड्राइवर सुरक्षित रहे. आरोपी को बाद में उसके घर वाहरोओंगा से गिरफ्तार किया गया. उस पर ये आरोप लगाए गए हैं कि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर मौत का कारण बनना. लापरवाही से मौत का कारण बनना. अजन्मे बच्चे की मौत का कारण बनना

जोईज लॉ के तहत चल सकता है केस 

अधिकारियों ने कहा कि यह मामला जोईज लॉ के तहत भी चलाया जा सकता है. यह कानून न्यू साउथ वेल्स में 2022 में लागू हुआ था और इसमें उन मामलों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है, जिनमें किसी की लापरवाही से अजन्मे बच्चे की मौत हो जाती है. अगर यह कानून लागू हुआ, तो मुख्य सजा के साथ तीन साल की अतिरिक्त सजा भी दी जा सकती है. इस हादसे ने सिडनी में बसे भारतीय समुदाय को बेहद दुखी कर दिया है. एक परिवार, जो नए बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा था, अब दोहरी त्रासदी से गुजर रहा है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और हादसे के हर पहलू को समझने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका में 8 साल बाद मां-बेटे के डबल मर्डर का खुलासा, लैपटॉप के DNA मैच से सुलझी गुत्थी

‘हमने ही लाल किले से कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला किया’, पाक नेता का बड़ा कबूलनामा, बोले-‘अभी तक लाशें गिन नहीं पाए हैं’

संबंधित टॉपिक्स
Govind Jee

लेखक के बारे में

Govind Jee

Contributor

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement