अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

Trump Signs Thailand Cambodia Peace Deal: ट्रंप की भूमिका और धमकी का असर

\n\n\n\n

इस समझौते का आधार वह जुलाई का युद्धविराम समझौता है, जिसमें ट्रंप ने दोनों देशों से शत्रुता समाप्त करने या व्यापार वार्ता स्थगित करने को कहा था. उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्होंने लड़ाई जारी रखी तो अमेरिका उनके व्यापार पर उच्च शुल्क लगा सकता है. ट्रंप ने इसे लेकर कहा कि  हमें गाजा शांति योजना पर गर्व है. हम कंबोडिया के साथ व्यापार समझौते और थाईलैंड के साथ खनिज समझौते पर भी हस्ताक्षर कर रहे हैं. यह उन आठ युद्धों में से एक है जिसे मेरे प्रशासन ने आठ महीनों में समाप्त किया. इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

\n\n\n\n

नेताओं और मध्यस्थों का योगदान

\n\n\n\n

कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की भी तारीफ की, जिन्होंने बैठक आयोजित करने में मदद की. ट्रंप ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान टकराव का जिक्र करते हुए कहा कि वे इसे जल्द सुलझाएंगे. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर भी टिप्पणी की.

\n\n\n\n

VIDEO | Kuala Lumpur: US President Donald Trump participates in an expanded bilateral trade and critical minerals deal signing with Malaysian Prime Minister Anwar Ibrahim.

Trump, while exchanging documents, remarks, “You got a very interesting signature. It's very artistic.”… pic.twitter.com/ncPIi9rHez

— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
\n\n\n\n

जापान के नए प्रधानमंत्री से बातचीत

\n\n\n\n

इस बीच, जापान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने भी ट्रंप से बातचीत की. लगभग 10 मिनट चली इस टेलीफोन वार्ता में द्विपक्षीय गठबंधन और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया. ट्रंप ने जापान-अमेरिका गठबंधन को “नई ऊँचाइयों पर ले जाने” का वादा किया. क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप सोमवार से जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. यह उनकी लगभग छह वर्षों में पहली आमने-सामने की जापान यात्रा होगी.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें:

\n\n\n\n

‘सब ठीक कर दूंगा मैं!’ ट्रंप ने किया पाकिस्तान-अफगानिस्तान टकराव खत्म करने का बड़ा वादा, मुनीर-शहबाज की ताबड़तोड़ तारीफ

\n\n\n\n

मुशर्रफ ने अमेरिका को सौंप दी थी पाकिस्तान की परमाणु चाबी? पूर्व CIA अधिकारी का दावा

\n"}

ट्रंप गोल्फ छोड़कर बने सरपंच! थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर, बोले- ‘गोल्फ से ज्यादा यह महत्वपूर्ण था’

Prabhat Khabar
26 Oct, 2025
ट्रंप गोल्फ छोड़कर बने सरपंच! थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर, बोले- ‘गोल्फ से ज्यादा यह महत्वपूर्ण था’

Trump Signs Thailand Cambodia Peace Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया-थाईलैंड शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए. 18 बंदियों की रिहाई और सीमा से हथियार हटाने सहित ऐतिहासिक समझौता, आसियान शिखर सम्मेलन में हुआ. ट्रंप ने जापान से द्विपक्षीय सहयोग भी मजबूत करने की बात की.

Trump Signs Thailand Cambodia Peace Deal: जब दुनिया के नेता गोल्फ खेल रहे हों और उसी बीच कोई युद्ध समाप्त होने वाला हो, तो समझिए कि यह वाकई “महत्वपूर्ण दिन” है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण पूर्व एशिया में शांति का ऐसा समझौता देखा और इसके हस्ताक्षर कराने में भूमिका निभाई, जिसे सालों से विवादों में फंसी कंबोडिया-थाईलैंड सीमा के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. कंबोडिया और थाईलैंड ने रविवार को उस युद्धविराम समझौते का विस्तार किया, जिसकी मध्यस्थता इस गर्मी में ट्रंप ने की थी. कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन में यह समझौता तत्काल प्रभाव से हस्ताक्षरित हुआ.

इसमें खास बातें यह थीं कि थाईलैंड द्वारा बंदी बनाए गए 18 कंबोडियाई सैनिकों की रिहाई. दोनों देशों द्वारा सीमा क्षेत्र से भारी हथियारों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करना. ट्रंप ने इसे “दक्षिण पूर्व एशिया के लिए महत्वपूर्ण दिन” बताया और कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं से फोन पर बात की. उनका मजाकिया अंदाज भी देखा गया, उन्होंने कहा कि “मैं गोल्फ खेल रहा था, लेकिन यह ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा था.”

Trump Signs Thailand Cambodia Peace Deal: ट्रंप की भूमिका और धमकी का असर

इस समझौते का आधार वह जुलाई का युद्धविराम समझौता है, जिसमें ट्रंप ने दोनों देशों से शत्रुता समाप्त करने या व्यापार वार्ता स्थगित करने को कहा था. उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्होंने लड़ाई जारी रखी तो अमेरिका उनके व्यापार पर उच्च शुल्क लगा सकता है. ट्रंप ने इसे लेकर कहा कि  हमें गाजा शांति योजना पर गर्व है. हम कंबोडिया के साथ व्यापार समझौते और थाईलैंड के साथ खनिज समझौते पर भी हस्ताक्षर कर रहे हैं. यह उन आठ युद्धों में से एक है जिसे मेरे प्रशासन ने आठ महीनों में समाप्त किया. इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

नेताओं और मध्यस्थों का योगदान

कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की भी तारीफ की, जिन्होंने बैठक आयोजित करने में मदद की. ट्रंप ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान टकराव का जिक्र करते हुए कहा कि वे इसे जल्द सुलझाएंगे. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर भी टिप्पणी की.

जापान के नए प्रधानमंत्री से बातचीत

इस बीच, जापान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने भी ट्रंप से बातचीत की. लगभग 10 मिनट चली इस टेलीफोन वार्ता में द्विपक्षीय गठबंधन और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया. ट्रंप ने जापान-अमेरिका गठबंधन को “नई ऊँचाइयों पर ले जाने” का वादा किया. क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप सोमवार से जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. यह उनकी लगभग छह वर्षों में पहली आमने-सामने की जापान यात्रा होगी.

ये भी पढ़ें:

‘सब ठीक कर दूंगा मैं!’ ट्रंप ने किया पाकिस्तान-अफगानिस्तान टकराव खत्म करने का बड़ा वादा, मुनीर-शहबाज की ताबड़तोड़ तारीफ

मुशर्रफ ने अमेरिका को सौंप दी थी पाकिस्तान की परमाणु चाबी? पूर्व CIA अधिकारी का दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store