बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी जंगबहादुर यादव के पुत्र अंटू यादव के गोशाला के समीप से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है, जिसमें ह्विस्की, रम, बीयर शामल है. शराब 750 एमएल के 47 बोतल, 375 एमएल के 37 बोतल, 180 एमएल के 143 के अलावे बीयर 5000 के 48 केन शामिल है. पकड़ी गयी शराब उत्तरप्रदेश से भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में पहुंची. पुलिस को भनक लगी. तुरंत छापेमारी कर विदेशी शराब पकड़ ली. पुलिस शराब तस्करी में शामिल लोगों की पहचान में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है


