Advertisement
Home/कुटुंबा/Bihar Election 2025 : राहुल गांधी की सीटिंग सीट भी नहीं छोड़ रहे लालू यादव, भाकपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ उतारे चार उम्मीदवार

Bihar Election 2025 : राहुल गांधी की सीटिंग सीट भी नहीं छोड़ रहे लालू यादव, भाकपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ उतारे चार उम्मीदवार

20/10/2025
Bihar Election 2025 : राहुल गांधी की सीटिंग सीट भी नहीं छोड़ रहे लालू यादव, भाकपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ उतारे चार उम्मीदवार
Advertisement

Bihar Election 2025 : कांग्रेस की सीटिंग सीट भी सहयोगी दल छोड़ने को तैयार नहीं है. कहीं भाकपा ने कांग्रेस की सीटिंग सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है, तो कहीं वीआईपी ने कांग्रेस की परंपरागत सीट पर उम्मीदवार दे दिया है.

Bihar Election 2025 : पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की गांठ इतनी कमजोर हो चुकी है कि घटक दल के दूसरे के सामने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कांग्रेस की सीटिंग सीट भी सहयोगी दल छोड़ने को तैयार नहीं है. कहीं भाकपा ने कांग्रेस की सीटिंग सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है, तो कहीं वीआईपी ने कांग्रेस की परंपरागत सीट पर उम्मीदवार दे दिया है. राजद ने तो गठबंधन पर इतना गहरा चोट किया है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की सीटिंग सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतार दिया है. ऐसे में कांग्रेस और राजद के बीच चुनावी गठबंधन महज अब कहने को रह गया है.

राजद ने इन सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

अब तक की जानकारी के अनुसार, सात विधानसभा सीटों लालगंज, वैशाली, राजापाकर, बछवाड़ा, रोसड़ा, बिहार शरीफ और गौड़ाबौराम पर महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने हैं. गौड़ाबौराम सीट पर आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. लालगंज सीट पर भी कांग्रेस की आदित्य कुमार और आरजेडी की शिवानी शुक्ला (पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी) में सीधा टकराव है.​ जमुई की सिकंदरा विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस और राजद दोनों दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यह सीट कांग्रेस के विनोद चौधरी को दी गई थी, लेकिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी राजद के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

वाम दलों से कांग्रेस की यहां होगी टक्कर

वामदलों में भाकपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसका कांग्रेस के साथ चार सीटों पर आमने-सामने की टक्कर होगी. इनमें बछवाड़ा, बिहारशरीफ, राजा पाकड़ एवं करहगर शामिल हैं. रोहतास जिले के करहगर में सोमवार को भाकपा प्रत्याशी महेंद्र गुप्ता अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पार्टी ने उन्हें सिबंल सौंप दिया है. करहगर से कांग्रेस ने संतोष मिश्रा को टिकट दिया है, वे वहां के निवर्तमान विधायक हैं. रोसड़ा में भी भाकपा ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ उतारे दिए थे, लेकिन उस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने के कारण वहां अब आपस में संघर्ष नहीं होगा. बछवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार गरीब दास, बिहारशरीफ में कांग्रेस के ओमैर खान, राजापाकड़ में कांग्रेस की प्रतिमा दास के साथ भाकपा उम्मीदवारों की सीधी टक्कर होगी.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha

लेखक के बारे में

Ashish Jha

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement