झुमरीतिलैया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से सामाजिक परिवीक्षा (इंटर्नशिप) में प्रवास कर रही तीन छात्राएं सुप्रिया, दुर्गेश नंदिनी, आयुषी शर्मा का कोडरमा पहुंची. जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ सार्वजनिक स्थान के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यालय में परिवीक्षा कार्य 12 जनवरी तक संपन्न किया जायेगा. यूएचएस नयीटांड़ विद्यालय में बच्चों के बीच बौद्धिक विकास के लिए, संस्कार के बारे में, स्मरण शक्ति बढ़ाने से संबंधित चर्चा हुई. प्रश्नोत्तर में सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला समन्वयक शिव कुमार वर्णवाल, सहयोगी सुनीता वर्णवाल, उत्क्रमित उवि नयीटांड़ जयनगर के प्राचार्य भोला साव, बासुदेव राम, प्रदीप कुमार, सुखदेव राम, सुनील साव, नारायण पासवान, सुनीता देवी, सरिता कुमारी, महेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

