Advertisement
Home/पटना/यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस का रिजल्ट जारी, इलेक्ट्रिकल में पटना के राजन बने टॉपर

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस का रिजल्ट जारी, इलेक्ट्रिकल में पटना के राजन बने टॉपर

18/12/2025
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस का रिजल्ट जारी, इलेक्ट्रिकल में पटना के राजन बने टॉपर
Advertisement

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. पटना के मोकामा के राजन कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टॉप किया है.

– सिविल में मोहम्मद शाकिब, मेकैनिकल में निमेश, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में उत्कर्ष पाठक ने किया टॉप

संवाददाता, पटना

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. पटना के मोकामा के राजन कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टॉप किया है. गौरतलब है कि यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आठ जून और मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त को किया गया था. इसके साथ ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट चार सितंबर को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन अक्तूबर और नवंबर में किया गया था.

सिविल इंजीनियरिंग के टॉपर मोहम्मद शाकिब

सिविल इंजीनियरिंग में इस बार मोहम्मद शाकिब ने पहला स्थान हासिल किया है. उनके बाद प्रखर श्री और अर्जुन शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा बोला उष्णीश नंदन, केशव, स्पेस गुप्ता, तुषार अग्रवाल, आयुष जैन, आदित्य प्रताप सिंह और पुष्पेन्द्र कुमार राठौड़ भी टॉप 10 में शामिल हैं.

मेकैनिकल इंजीनियरिंग के टॉपर्स

मेकैनिकल इंजीनियरिंग में निमेश चंद्रा ने टॉप किया है. अशोक कुमार दूसरे और हरि सिंह तीसरे स्थान पर रहे. इनके साथ राव सिद्धेश श्रीपाद, गोलंगी सतीश, अविनाश वर्मा, प्रशांत सिंह, मोनू कुमार, निखिल कुमार साहा और अमित कुमार सिंह ने भी टॉप 10 में जगह बनायी है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के टॉपर्स

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में राजन कुमार ने पहला स्थान पाया है. विष्णु सैनी दूसरे और ओम प्रकाश राजपूत तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा तुषार चौधरी, राम कुमार, पुनित मीना, ज्योति कृष्णा पांडा, डम्पा अच्युत साई राम रेड्डी, ध्रुव कावत और अक्षीत पाराशरी भी टॉप 10 में शामिल हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग के टॉपर्स

इस विषय में उत्कर्ष पाठक ने टॉप किया है. उनके बाद राजेश तिवारी और प्रशांत लवानिया का नाम आता है. प्रदीप शुक्ला, आशीष सिंह पटेल, तान्या त्यागी, पलक मिश्रा, हयात अली, विधु श्री और राम पाल सिंह भी टॉप 10 में शामिल हैं.

554 पदों के लिए 458 उम्मीदवारों का ही चयन

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 458 उम्मीदवारों (जेनरल-168, इडब्ल्यूएस-50, ओबीसी-133, एससी-68 व एसटी के 39 वर्गों का सलेक्शन हुआ) का चयन किया गया. सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 251 पदों में से 202, मेकैनिकल इंजीनियरिंग के कुल 72 में से 61, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल 97 पदों में से 79 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए कुल 134 पद में से 116 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. जबकि यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस के लिए कुल 554 पद बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया था, लेकिन 96 उम्मीदवार नहीं मिल सकें. लेकिन यूपीएससी ने कुल 186 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ANURAG PRADHAN

लेखक के बारे में

ANURAG PRADHAN

Contributor

ANURAG PRADHAN is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement