बाराहाट. प्रखंड के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग में भेड़ा मोड़ चौक पर स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना की पूरी जानकारी है. इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने से लोगों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि चौक पर अवस्थित आंबेडकर प्रतिमा को अज्ञात वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान कर तलाश की शुरुआत की जा रही है. शीघ्र ही दोषी लोग पकड़े जायेंगे और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दुरुस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है






