अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिना तैयारी के तेंदुआ पकड़ने पहुंची टीम, ग्रामीणों में आक्रोश

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
बिना तैयारी के तेंदुआ पकड़ने पहुंची टीम, ग्रामीणों में आक्रोश

पिछले एक सप्ताह से ठाकुरगंज प्रखंड के बंगाल से सटे बेसरबाटी पंचायत के गांवों में देखे जा रहे तेंदुएं को पकड़ने में वन कर्मी अभी भी सफल नहीं हुए है

ठाकुरगंज पिछले एक सप्ताह से ठाकुरगंज प्रखंड के बंगाल से सटे बेसरबाटी पंचायत के गांवों में देखे जा रहे तेंदुएं को पकड़ने में वन कर्मी अभी भी सफल नहीं हुए है. इससे पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की लगातार कई दिनों से इसकी सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग के लोग रविवार को देर रात में पहुंचे, वह भी बिना किसी तैयारी के. बताते चले वनपाल मुकेश कुमार के नेतृत्व में वनरक्षी अमिताभ अन्य वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर देर शाम पहुंचे थे. विभाग के कर्मचारी तमाशबीन बने रहे और गांव के लोगों को बचाव की सलाह देते रहे. इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा गया.

ग्रामीण चरण हांसदा, शांति मुर्मू, गुडू मंडल का आरोप है कि गांव वाले पिछले एक सप्ताह से तेंदुए के कारण दहशत में हैं.

क्या कहते है अधिकारी

इस मामले में रेंजर अंशुमान ने बताया कि अभी ग्रामीणों के कथनानुसार वन कर्मी सचेत हैं. तेंदुआ कभी बंगाल तो बिहार क्षेत्र में घूम रहा है, लेकिन तेंदुआ को किसी वन कर्मी ने देखा नहीं है. वन कर्मियों ने क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ग्रामीणों से रात्रि के समय केवल अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने और छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने देने की सलाह दी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store