अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar: जेपी गंगापथ से आरा-बक्सर और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, 6495 करोड़ आएगी लागत

Prabhat Khabar
22 Sep, 2025
Bihar: जेपी गंगापथ से आरा-बक्सर और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, 6495 करोड़ आएगी लागत

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जेपी गंगापथ के कोईलवर तक विस्तार और राज्य की कई अन्य सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. लगभग 6495 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना से पटना सहित आसपास के जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और जाम की समस्या घटेगी.

Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को जेपी गंगापथ के कोईलवर तक विस्तार योजना और पथ निर्माण विभाग की कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण काम समय में और शानदार होना चाहिए. लगभग 6495 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना पटना जिले के दीघा-शेरपुर से होते हुए बिहटा तक बनाई जाएगी. इसकी लंबाई करीब 35.65 किलोमीटर होगी.

इन इलाकों में पहुंचना होगा आसान

जेपी गंगापथ का विस्तार पूरा होने पर पटना से आरा और बक्सर जाने वाले नेशनल हाईवे के साथ-साथ लखनऊ-गाजीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आरा-मोहनिया हाईवे से सीधा संपर्क मिलेगा. इसके बन जाने से दानापुर, छितनावां और मनेर मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या कम होगी. साथ ही NIT पटना, IIT पटना और बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंचना भी पहले से कहीं आसान हो जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है और इसे तय समय सीमा में पूरा करने पर हमारा फोकस है. उन्होंने यह भी बताया कि दीघा से ही अन्य जिलों की पांच बड़ी सड़क योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया है. इनकी कुल लंबाई लगभग 225 किलोमीटर है और इन पर करीब 2900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस-किस जिलों को जोड़ेगी सड़क

इस योजना के पूरा होने से बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले को जोड़ने वाली धोरैया-इंगलिस मोड़ असरगंज सड़क तक कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के हथौड़ी-औराई रूट पर हाई लेवल पुल तक और भोजपुर जिले की आरा-एकौना-खैरा-सहार सड़क तक लोगों को आने-जाने में आसानी होगी. साथ ही, छपरा और सीवान जिले की छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी सड़क तक और नवादा, नालंदा और गया जिलों को जोड़ने वाली बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिन्दस सड़क तक कनेक्टिविटी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बिहार के 22 जिलों में 27 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store