Advertisement
Home/Automobile/Creta और Sierra को चुनौती देगी महिंद्रा की नयी मिड-साइज SUV, 2027 में लॉन्च

Creta और Sierra को चुनौती देगी महिंद्रा की नयी मिड-साइज SUV, 2027 में लॉन्च

20/12/2025
Creta और Sierra को चुनौती देगी महिंद्रा की नयी मिड-साइज SUV, 2027 में लॉन्च
Advertisement

Mahindra New Mid-Size SUV: महिंद्रा 2027 तक नयी मिड-साइज SUV लॉन्च करेगी, Vision S कॉन्सेप्ट डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स के साथ Creta और Sierra जैसों को चुनौती देगी. जानिए क्या होगा खास

Mahindra New Mid-Size SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट का दबदबा लंबे समय से Hyundai Creta के पास है. लेकिन अब महिंद्रा एंड महिंद्रा इस सेगमेंट में अपनी नयी ताकत उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी की आने वाली SUV को लेकर इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है और माना जा रहा है कि यह कार सीधे क्रेटा और हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra को टक्कर देगी.

दमदार प्लैटफॉर्म पर बनेगी नयी SUV

महिंद्रा की यह नयी कार कंपनी के NU_IQ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. इस प्लैटफॉर्म की खासियत यह है कि इसमें पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक- चारों तरह के पावरट्रेन विकल्प दिये जा सकते हैं. यानी आने वाले समय में यह SUV अलग-अलग इंजन वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारी जा सकती है. अनुमान है कि इसे XUV ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा.

डिजाइन में दिखेगा Vision S कॉन्सेप्ट का असर

डिजाइन की बात करें तो यह SUV हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर पेश किये गए Vision S कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी. फ्रंट पर ट्विन पीक्स लोगो, आकर्षक LED हेडलाइट्स और दमदार SUV लुक इसकी पहचान बनेगा. ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े टायर और चौड़ा स्टान्स इसे और भी रग्ड लुक देंगे. हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को सिंपल रखा जा सकता है.

फीचर्स में होगा हाई-टेक टच

केबिन के अंदर नये स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. कॉन्सेप्ट में फ्यूल कैप मौजूद होने से साफ है कि शुरुआती मॉडल ICE इंजन पर आधारित होगा.

लॉन्च टाइमलाइन और मार्केट इम्पैक्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा की यह नयी मिड-साइज SUV 2027 तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है. इसके आने से मिड-साइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो जाएगी, जहां पहले से ही Hyundai Creta और Tata Sierra मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Sierra 2025 vs Hyundai Creta: नयी सिएरा ने क्रेटा को दी खुली चुनौती, देखें कीमत-फीचर्स-स्पेस की पूरी तुलना

यह भी पढ़ें: Sedan vs SUV: माइलेज के मामले में कौन सी कार है आगे? खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें

संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement