Advertisement
Home/Automobile/Mahindra Thar जब पहुंच गई रेलवे ट्रैक पर, सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल

Mahindra Thar जब पहुंच गई रेलवे ट्रैक पर, सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल

20/12/2025
Mahindra Thar जब पहुंच गई रेलवे ट्रैक पर, सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल
Advertisement

Mahindra Thar Railway Track Viral Video: दीमापुर स्टेशन पर महिंद्रा थार रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई, वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर गुस्सा, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

सोशल मीडिया में दीमापुर रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो आग की तरह फैल गया है. वीडियो में एक Mahindra Thar SUV सीधे रेलवे ट्रैक पर चढ़ी दिखाई देती है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और गुस्से से भर उठे. सुरक्षा नियमों की ऐसी खुली धज्जियां उड़ाने पर नेटिजन्स ने जमकर नाराजगी जतायी.

स्टेशन पर SUV का खतरनाक स्टंट

यह घटना 16 दिसंबर की रात करीब 11:35 बजे की बतायी जा रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी स्टेशन प्लैटफॉर्म के पास प्रतिबंधित रेलवे क्षेत्र में घुस गई और बर्मा कैंप साइड के पुराने फ्लाईओवर के पास लाइन नंबर-1 पर फंस गई. देर रात का यह नजारा यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं था.

सोशल मीडिया पर गुस्से की बौछार

जैसे ही वीडियो X (पहले ट्विटर) पर सामने आया, यूजर्स ने ड्राइवर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. कई लोगों ने लिखा कि यह किसी फिल्मी सीन की नकल करने जैसा था, लेकिन असल जिंदगी में यह जानलेवा साबित हो सकता था. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उस वक्त कोई ट्रेन प्लैटफॉर्म की ओर आती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस और रेलवे की कार्रवाई

दीमापुर पुलिस ने SUV चालक की पहचान 65 वर्षीय सिग्नल अंगामी के रूप में की है.गाड़ी को तुरंत पटरियों से हटाया गया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने साफ कहा कि यह गंभीर लापरवाही और रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है.

पब्लिक की डिमांड- सख्त सजा जरूरी

हालांकि किसी यात्री या रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जनता का गुस्सा कम नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द किया जाए और गाड़ी जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाए. लोगों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं बार-बार होंगी.

यह भी पढ़ें: THAR को टोटके के लिए नींबू पर चढ़ाना था, दीदी ने शोरूम के पहले तल्ले से कुदा दी SUV, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें: Creta और Sierra को चुनौती देगी महिंद्रा की नयी मिड-साइज SUV, 2027 में लॉन्च

संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement